राष्ट्रीय (06/06/2015) 
पर्यावरण को संरक्षित रखने की दी गई शपथ
लखनवाडा के बैनगंगा तट पर हुआ विचार-विमर्श
सिवनी। मुख्यालय सिवनी के छिंदवाडा रोड पर स्थित ग्राम लखनवाडा बैनगंगा नदी तट पर 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विगत 6 माह से नदी को संरक्षित करने का अभियान चला रही संस्था मां बैनगंगा सेवा अभियान लखवाडा द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में विचार-विमर्श किया गया । कार्यक्रम के आरंभ में जन अभियान परिषद के सौरभ शुक्ला द्वारा उपस्थित युवा और ग्रामवासियों को वृक्षोें का संरक्षण एवं बैनगंगा नदी को प्रदूषित नहीं करने सहित अन्य पर्यावरण संबंधी विचारों को लेकर शपथ दिलवाई गई। इसके पश्चात इस आयोेजन में पधारे कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप राय द्वारा अपने संबोधन में बताया कि जब तक हम अपने ही समीप स्थित प्राकृतिक0 स्तोत्रो को संरक्षित नहीं करेंगे तब तक पर्यावरण का संतुलन बिगडता रहेगा।
संबोधन की इसी कडी में लखनवाडा निवासी प्रो. डाॅ. बालमुकुंद बघेल ने अपने अनुभव में बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान बढते प्रदूषण से हो रहा है, जिसे रोकना हम सभी की जवाबदारी है। इसके अलावा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए रेडक्रास सिवनी के सचिव अरूण राय ने प्लास्टिक से बनी झिल्लियों का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा कि हम अपने-अपने घरों से यह अभियान आरंभ कर सकते है।
स्वयंसेवी संगठन से जुडे हुए अभिषेक श्रीवास्तव ने इस अभियान को चलाने वाले युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी तरह के प्रयास पूरे सिवनी जिले में होते रहे तो कभी भी इस क्षेत्र के निवासियों को जल संकट का सामना नहीं करना पडेगा। इस पूरे आयोजन के दौरान बसंत बघेल, केशवराम, लक्ष्मण बघेल, पूरन बघेल, निकलेश, राकेश बघेल, मिथलेश सनोडिया पप्पू, अभिषेक श्रीवास्तव, विपिन बघेल, नारायण राय़, अध्यापक सुनील बघेल, नेपाल सिंह, नरेश बघेल, विवेक यादव, रामकुमार बघेल, रंजीत मालवीय, विशाल बघेल, बलराम सिंह, रविंद्र बघेल उपसरपंच लखनवाडा, कपिल विश्वकर्मा, शशि भूषण बघेल, कपिल सनोडिया, प्रदीप राय, डाॅ. बालमुकुन्द बघेल, आशीष बघेल, हर्षित शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, सुनील बघेल, सोनू मालवीय, राजेश बघेल सहित स्थानीय लखनवाडा निवासी व मां बैनगंगा सेवा अभियान लखनवाडा के स्वयं सेवी सदस्य उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.