राष्ट्रीय (06/06/2015) 
पेंशन दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी
उतर प्रदेश सरकार ने गांव के विकास और गरीबों को बेहतर सुबिधायें दिए जाने के  लिए लोहिया ग्राम जैसी योजनाये चला रखी है ! लेकिन सरकारी तंत्र में भरोसा न होने के कारण योजना के पात्र ग्रामीण दलालों के शिकार हो रहे है ! ऐसा ही एक मामला महोबा जनपद के थाना श्रीनगर के ग्राम मुरानी में देखने को मिला है ! दरअसल ग्राम बलचौर निवासी बाटू ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर ग्राम मुरानी की 15 महिलाओं को लोहिया ग्राम घोषित होने की झूठी बात बताकर उन्हें लोहिया आवास और पेंशन दिलाये जाने के नाम पर उनसे 1 लाख 94 हजार रुपये ठग लिए ! महिलाओं को तब अपने साथ ठगी की जानकारी लगी जब एक माह बीतने के बाद भी उन्हें सरकारी योजनाओं का न तो लाभ मिला और न ही दिया गया पैसा ! ठगी की शिकार महिलाओं ने एसडीएम सदर प्रबुद्ध कुमार को अपनी आप बीती बताई और शिकायती पत्र देकर जाँच किये जाने की गुहार लगाई है ! पीड़ित महिलाओं ने ठगी करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है !
इस पुरे मामले में एसडीएम सदर प्रबुद्ध कुमार का कहना है कि शिकायत गंभीर है इसकी जाँच कर आरोपियों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी !
Copyright @ 2019.