राष्ट्रीय (07/06/2015) 
ऐ के मित्तल अचानक पहुंचे मथुरा जंक्सन पर, अधकारियो में मची खलवली
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ऐ के मित्तल शनिवार को ट्रेन द्वारा जैसे ही मथुरा रेलवे के जंक्सन पर पहुंचे तो बहा पर रेलवे अधिकारियों मे खलवली मच गई और जब चेयरमैन ऐ के मित्तल ने स्टेशन का बारीकी से मुआयना किया तो स्टेशन पर फैली गंदगी और टूटी हुयी टाइल के साथ साथ घूमते हुये बंदर देख कर वो चौंक गये और तुरंत ही अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुये इस सब पर ध्यान देने की हिदायत दी और कहा की बंदरों के लिये लंगूर की व्यवस्था करे और साफ सफाई को और अच्छी करो वही जब मीडीया से बात करते हुए जब ट्रेनो के लेट लतिफि पर सवाल किया तो उन्होने कहा की कुछ ट्रेन लेट होती है मगर उनको भी समय पर करने की कोशिश की जा रही है और कहा की कुछ ट्रेनो की लोग चेन पुलिंग करते है जिससे भी ट्रेन लेट होती है क्युन की रूट पर एक आगे की ट्रेन जब लेट होती है तो पीछे वाली ट्रेन भी लेट होती है वही हाई स्पीड ट्रेन पर जब पूछा की वो भी समय से लेट होती है  और नब्बे मिनिट से भी ज्यादा समय लेती है तो चेयरमैन ने कहा की ये नब्बे मिनिट की ये सब बाते मीडिया की बनाई हुई है जो गतिमान ट्रेन है वो हाई स्पीड ट्रेन नही है सिर्फ स्पीड ट्रेन है जिसका समय 105 मिनिट है वही जब उनसे पूछा की हाई स्पीड ट्रेन चलने वाली हैं लेकिन आज भी मानव रहित फाटक हैं और उनपर अक्सर घटनाएँ होती हैं जिनमे लोगो की मौतें होती हैं उनके लिये क्या होने वाला हैं जिसपर उनका कहना था की ऐसी पटरी का भी ध्यान रखा जायेगा और हाई स्पीड ट्रेन को ऐसे ट्रैक पर नही चलाया जाए,
मथुरा से मदन सारस्वत की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.