राष्ट्रीय (07/06/2015) 
केंद्र की सरकार झूठ की बुनियाद से बनी- आर.ए.उस्मानी
महोबा जनपद के क़स्बा जैतपुर में आयोजित मंसूरी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री आर.ए.उस्मानी ने पत्रकारो से बात करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा ! उन्होंने केंद्र की सरकार को झूठ की बुनियाद से बनी सरकार बताया ! प्रदेश सरकार के मंत्री तोताराम द्वारा दिए गए विवादित बयान को मीडिया द्वारा तोड़ मोड़ कर पेश करने का आरोप भी उस्मानी ने लगाया है ! उन्होंने AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओबेसी पर भी प्रहार किया और कहा कि ओबेसी BJP का ही सहयोगी चेहरा है !
महोबा जनपद के क़स्बा जैतपुर में मंसूरी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री आर.ए. उस्मानी ने विरमा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में देश की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा ! उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री तोताराम द्वारा महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान के सवाल पर कहा कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है ! इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री ने इसको संज्ञान में लिया है और जाँच कर रहे है गलती होने पर मुख्यमंत्री तुरंत कार्यवाही कर इस्तीफा लेते है ! मैं तोताराम जी के बयान से सहमत नहीं हूँ !
उन्होंने केंद्र की BJP सरकार को झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार बताया ! उन्होंने कहा कि जबसे सरकार बनी है तभी से झूठ की राजनीती कर रही है ! अच्छे दिन के नाम पर जीती सरकार काला धन वापस लाने का भी वादा किया एक वर्ष हो गया सरकार को न तो काला धन वापस आया न आम आदमी के खातों में 15 लाख रुपये आये ! 
पार्टी के नेता अकबरउद्दीन ओबेसी सपा पार्टी के मुकाबले में नहीं आ सकते ! मुसलमानो के हक़ की बात करने वाले ओबीसी BJP पार्टी का ही दूसरा चेहर है जो उसे लाभ पहुँचाने के लिए राजनीती कर रहे है ! AIMIM कोई दल नहीं BJP की ही शाखा है ! महाराष्ट में हुए चुनाव में भी AIMIM ने शिवसेना और BJP को लाभ पहुंचा कर सरकार बनवाँ दी ! उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को पनाह नहीं देंगी जो हिन्दू मुस्लिम को बाँट कर राजनीती करते है !
केंद्र सरकार की जनधन योजना पर कटाक्ष करते है राज्य मंत्री उस्मानी ने कहा कि जनधन योजना के तहत खाता खुलवाकर किसानों और गरीबो ने जो अपना पेट काट कर  पैसा जमा किया उस 15 सौ हजार करोड़ रुपये को अड़ानी को ब्याज मुक्त देने का काम मोदी ने किया है ! केंद्र सरकार उद्योगपतियों की सरकार है !
देश के प्रधनमंत्री पर भी कटाक्ष किया और कहा कि इनको भारत का प्रधानमंत्री बनाया था और वो पूरे वर्ड की सैर कर रहे है ! ओलावृष्टि से तबाह हुए उत्तर प्रदेश के किसानों को मुआवजा राशि देने के स्थान पर नेपाल ,भूटान ,बांग्लादेश को 10 हजार करोड़ रुपये बाँट आये ! यहीं नहीं बांग्लादेश को कुछ गांव भी दे आये है ! अपनी जागीर समझकर बाँट रहे है ! इसका जबाब जनता चुनाव में इनसे लेगी !
Copyright @ 2019.