राष्ट्रीय (09/06/2015) 
अब बाहर जाने पर पुलिस रखेगी आपके घर पर नजर

इंदौर। शहर से बाहर जा रहे हैं, तो घर की चिंता छोड़ दीजिए। अब पुलिस आपके घर पर नजर रखेगी। अगर फिर भी चोरी होती है तो बीट प्रभारी जिम्मेदार होगा। जूनी इंदौर पुलिस ने इसके लिए पहल की है। अगर प्रयोग सफल रहा तो अन्य थानों में भी इसे लागू किया जाएगा।

आमतौर पर देखा जाता है कि लंबे समय तक घर में ताला लगा रहने पर चोरी का भय रहता है। बाहर जाने वाला परिवार न तो पुलिस को और न ही पड़ोसियों को इसकी जानकारी देता है। ऐसे घरों में चोरी न हो इसके लिए पुलिस गंभीर कदम उठा रही है।

जूनी इंदौर टीआई पवन सिंघल ने बताया थाने पर नई डेस्क बनाई जाएगी। इस पर क्षेत्रीय रहवासी शादी समारोह या अन्य किसी सिलसिले में लंबे वक्त के लिए घर बंदकर बाहर जाने पर सूचना दे सकेंगे। इससे यह फायदा होगा कि बाहर जाने पर पुलिस इनके घरों पर ज्यादा नजर रखेगी, ताकि चोरी नहीं हो।

टीआई ने बताया ऐसे घरों की सुरक्षा करने की अधिक जिम्मेदारी बीट प्रभारी पर होगी। उनके साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों और पड़ोसियों को भी सूचित किया जाएगा। ताकि वे भी अनजान लोगों पर नजर रख सकें। ऐसे में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आने पर उसकी जानकारी मिल सकेगी। इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित बीट प्रभारी या पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright @ 2019.