राष्ट्रीय (10/06/2015) 
मेट्रो फीडर बस ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत
-- गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ करने के बाद किया आग के हवाले 
-- मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था  

नई दिल्ली। दिल्ली में तेजरफ्तार वाहन लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे है ताजा मामला शकरपुर इलाके का है।  सोमवार रात बेलगाम मेट्रो फीडर बस ने एक स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिस वजह से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान समीर कुमार चंद्रा (30) के रूप में हुई है। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्टा हो गई। लोगों ने तोडफ़ोड़ करने के बाद बस को आग के हवाले कर दिया। खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद समीर का शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से बस का चालक फरार है। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक समीर परिवार के साथ गणवाली मौहल्ला, लक्ष्मी नगर में रहता था। इसके परिवार में मां व दो बहनें हैं। समीर के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। समीर का अपना ट्रांसपोर्ट का काम था, सोमवार रात को वह किसी काम से बाहर निकला था। इस बीच जैसे ही वह पुश्ता रोड, ललिता पार्क के सामने पहुंचा। अचानक पीछे से आई तेज रफ़्तार मेट्रो फीडर बस ने उसे कुचल दिया, समीर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि मेट्रो फीडर वाला चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। जिसकी वजह से समीर हादसे का शिकार हुआ। इधर समीर की मौत के बाद से उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। समीर ही अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
Copyright @ 2019.