राष्ट्रीय (10/06/2015) 
तीन अलग-अलग जगह पड़ी मिली लाश
-- अभी नही पता चला मौत का कारण 

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजुरी खास,ज्योतिनगर और गोकल पूरी थानांतर्गत बुजुर्ग सहित तीन शव बरामद हुए है एक शव की शिनाख्त हो पाई है जबकि दो शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रहीं है, दोनों मामलों में मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। जानकारी के अनुसार पहला मामला खजुरी खास इलाके का है यहा सोनिया विहार पहला पुस्ता, शंकर की ट्यूबेल के पास रहने वाले राहत हुसैन (70) का शव उनके घर से बरामद हुआ, उनके घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने जब उनके कमरे में जाकर देखा तो राहत हुसैन मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार मृतक के तीन अन्य भाई है वह सोनिया विहार में ही रहते है बुजुर्ग ने शादी नही की हुई थी, जिस वजह से वह अपने घर में अकेला रहता था, शव की हालत देखकर लगता है कि शव दो-तीन दिन से पड़ा हुआ था। दूसरा मामला ज्योति नगर इलाके का है मंगलवार सुबह वजीराबाद रोड पर बने फुट ओवर ब्रिज पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला, सुबह राहगीरों ने शव देखकर मामले की सुचना पुलिस को दी, पुलिस ने शव गुरु तेग बहादुर अस्पताल की शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है उसके दाहिने हाथ पर पी. एस. लिखा हुआ है, खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नही हो पाई थी। युवक की मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। तीसरा मामला गोकल पूरी इलाके का है मंगलवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को बृजपुरी के नाले में एक शव पड़ा होने की सुचना मिलीं थी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव नाले से बाहर निकला, शव कई दिनों से नाले में पड़ा हुआ था जिस वजह से शव फूलकर नाले की ऊपरी सतह पर आ गया था। मृतक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रहीं है लेकिन उसकी अभी पहचान नही हो पाई है।
Copyright @ 2019.