राष्ट्रीय (10/06/2015) 
रिश्वत में मांगी लड़की
फतेहपुर केे समाज कल्याण अधिकारी के ऊपर एक महिला ने रिश्वत के रूप में लड़की मांगने का आरोप लगाया वहीं उसका कहना है कि जब उसने विरोध किया तो उसे इतना पीटा गया कि वो बेहोश हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जहां मामले की जांच कर रही है तो वहीं समाज कल्याण अधिकारी ने सारे आरोप बेबुनियाद बताये है। 
फतेहपुर के समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अक्सर हंगामा होता रहता है लेकिन मंगलवार को तो हद हो गई। आवास विकास कालोनी की गीता तिवारी नाम की महिला अपनी फरियाद लेकर समाज कल्याण कार्यालय गई और जब अपने काम को करवाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र सिंह से कहा तो उन्होने इस महिला से रिश्वत के रूप में कोई लड़की की मांग किया जिस पर ये महिला भड़क गई। और इसने समाज कल्याण कार्यालय में हंगामा काटना शुरू कर दिया इस पर महिला का आरोप है कि समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने उसका गला पकड़कर पटक दिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। महिला की पिटाई इस कदर की गई कि वो बेहोश हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां हर विंदु पर जांच शुरू कर दिया है तो वहीं समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने सारे आरोप बेबुनियाद बताये है। तो वहीं सपा नेता ओम प्रकाश गिहार ने भी अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस अधिकारी की कार्यशैली बहुत खराब है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी। अब इन हालातों में कैसे आम जनता को न्याय मिल पायेगा जब स्वयं एक अधिकारी महिला की पिटाई करता है और उससे रिश्वत के रूप में लड़की की मांग करता है। फिलहाल पुलिस सारे विंदुओं में जांच कर रही है और देखने वाली बात ये होगी कि इस अधिकारी के खिलाफ शासन स्तर से आगे क्या कार्यवाही होती है और कैसे आम महिलायें इस तरह सुरक्षित रह पायेंगी जब अधिकारी ही महिलाओं का शोषण करने लगेंगे।
Copyright @ 2019.