राष्ट्रीय (10/06/2015) 
पेयजल की किल्लत आमजन के लिए बनी मुसीबत
महोबा में बढ़ती पेयजल की किल्लत आमजन के लिए मुसीबत बनी हुई है ! पिछले एक माह से बाधित पेयजल आपूर्ति से नाराज सैकड़ों नागरिकों ने नगर के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया ! तक़रीबन दो घंटे लगे जाम में महिलाओं ने मटके फोड़ कर अपने गुस्से का इजहार किया ! सभी महिलाये अखिलेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रही थी ! प्रशासन के समझाने के बाद महिलाओ ने जाम खोला !

बढ़ती तपिश के साथ पेयजल की किल्लत महोबा के लोगों के लिए नासूर बनी हुई है ! जल संस्थान की लापरवाही से पिछले एक माह से पेयजल की आपूर्ति न होने से आक्रोशित महिलाओं और बच्चों ने नगर के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया ! दो घंटे लगे रहे इस जाम में महिलाओं ने मटके फोड़ कर विरोध जताया ! वहीँ बच्चे पानी के वर्तनो का प्रदर्शन कर रहे थे ! पीने का पानी न मिलने से महिलाये इस कदर नाराज थी कि प्रशासन मुर्दाबाद और अखिलेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रही थी ! जाम की सुचना पाकर प्रभारी तहसीलदार और सीओ सदर मौके पर पहुंचे और पेयजल आपूर्ति जल्द बहाल करने के आश्वाशन पर जाम खुलवा दिया ! पानी न मिलने से नाराज महिलाओं ने कहा कि ऐसी सरकार किस काम की जो पानी तक न दे सके यहीं नहीं नाराज महिलाओं ने ये भी कहा कि यह सरकार को चप्पल की मार पड़नी चाहिए !

जाम खुलवाने पहुंचे प्रभारी तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने कहा कि महोबा में कई पानी की दिक्कत तो है ही ! लेकिन पिछले दिनों उर्मिल डेम से जो सप्लाई होती है उसमे फाल्ट हुआ है उसे दिल्ली से आई तीन काम कर रही है ! जल संस्थान से बात हुई है शाम तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जायेगी अभी के लिए पानी के टेंकर मंगाए गए है !

Copyright @ 2019.