राष्ट्रीय (11/06/2015) 
तीन अन्तर्राजीय लुटेरे गिरफतार
दिनांक 10.06.2015 को तेजवीर पुत्र लायक राम निवासी चासी थाना अहार जनपद बुलन्दशहर ने थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर पर सूचना दी थी कि दिनांक 09/10.06.2015 की रात्रि में मै अपने पार्टनर सोनू पुत्र मोमचन्द निवासी पूठा थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के साथ अपने ट्रक 10 टायरा नं0-एचआर-55जी-3734 में बुलन्दशहर मण्डी से 250 कुण्टल गेंहू भरकर दिल्ली के लिए चला था तो रास्ते में परी चैक नोएडा पर 07 अज्ञात बदमाशो द्वारा अपनी सफेद रंग की सैन्ट्रो कार से ओवरटेक कर हथियारो के बल पर मुझे व मेरे पार्टनर सोनू को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए थानाक्षेत्र गुलावठी के गांव इसेपुर में नहर के किनारे बांध कर डाल दिया था और गेंहू से भरे ट्रक को लूट कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध मे थाना गुलावठी पर मु0अ0सं0-230/2014 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ।

2-        उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु जनपद में पुलिस टीमो का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये थे, जिस पर दिनांक 10.06.2015 को थाना ककोड पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त लूटा गया गंेहू से भरा ट्रक व 01 सैन्ट्रो कार एवं 01 मोटर साईकिल रबुपुरा रोड पर खडी है और अभियुक्तगण उक्त ट्रक में से गेंहू उतार रहे है। थाना ककोड पुलिस उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅची तो पुलिस को देखकर अभियुक्तो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किये। पुलिस पार्टी द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 03 अभियुक्तो को मय लूटे गये गेंहू से भरे ट्रक व एक मोटर साईकिल एवं अवैध असलाह सहित गिरफतार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है तथा 04 अभियुक्त सैन्ट्रो कार लेकर फरार हो गये है।
गिरफतार अभियुक्तगण-
1-    रवि पुत्र शेर सिंह निवासी कठेरा रोड दादरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर।
2-    इमामुद्दीन पुत्र बादशाह निवासी चूहडपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।
3-    जावेद पुत्र शाबिर निवासी झाझर थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर।
फरार अभियुक्तगण-
1-    नवाब पुत्र छोटे खां निवासी मेवातियान कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर।
2-    मन्नू गुज्जर निवासी इमलिया थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
3-    वीरेन्द्र गुज्जर निवासी -उपरोक्त।
4-    मुफीद निवासी कस्बा व थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी -
1.    लूटा गया ट्रक 10 टायरा नं0 एच0आर0-55जी-3734।
2.    लूटा गया गेंहू 250 कुण्टल। 
3.    01 मोटर साईकिल स्पलेण्डर नं0-यू0पी0-16वाई-7661।
4.    03 तमंचे 315 बोर मय जिन्दा व खोखा कारतूस।
5.    लूटा गया वादी के मोबाईल सहित 04 मोबाईल ।

3-        उपरोक्त गिरफतार अभियुक्तों ने घटना का इकबाल किया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। उक्त फरार शेष अभियुक्तो की गिरफतारी के प्रयास तेजी से जारी है। उक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध मेें थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-113/2015 धारा 307 भादवि(पुलिस मुठभेड) व मु0अ0सं0-114/115/116/2015 धारा 25 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 
Copyright @ 2019.