राष्ट्रीय (12/06/2015) 
LBS हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूदा मरीज

 मौत के बाद परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप 
हॉस्पिटल प्रशासन ने बात करने से किया इनकार 
1 साल पहले हुआ था लीवर ट्रांसप्लांट
लीवर इलाज के मामले में दिल्ली के सबसे बड़े हॉस्पिटल LBS की तीसरी मंजिल से कूदकर 51 वर्षीय एक बिजिनेस मेन ने ख़ुदकुशी कर ली। लेकिन परिवार वाले होस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही का सीधा आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि उन्हें इस मामले में संदेह हो रहा है।
51 वर्षीय राज कुमार इसी LBS हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे। और आज इन्होने हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। नॉएडा के रहने वाले राज कुमार का इसी हॉस्पिटल में एक साल पहले लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था। इनकी बेटी ने लीवर डोनेट किया था। कल रूटीन चेकअप के लिए आये थे और फिर भर्ती कर लिया गया था। लेकिन आज सुबह जब वे टहलने के लिए बालकोनी में निकले तो निचे छलांग लगा दी। 
परिवार वालों का आरोप है की हॉस्पिटल में न तो सीसीटीवी लगा हुआ है और न ही गार्ड का ही कोई इंतजाम है। यदि सीसीटीवी लगे होते तो पता तो चल जाता की घटना कैसे हुई। लेकिन हॉस्पिटल की लापरवाही साफ़ झलक रही है। हालाकिं घटना की सुचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुँच गयी और बोडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। फ़िलहाल जाँच की जा रही है। 
वहीं इस मामले में जब हॉस्पिटल प्रशासन से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया।
दिल्ली से राकेश सोनी
Copyright @ 2019.