राष्ट्रीय (14/06/2015) 
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ठगने वाला दिल्ली का रैकट पकड़ा

ग्वालियर। रेलवे,नेवी, रियल स्टेट, होटल, एजुकेशन सेक्टर में ऊंचे पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले दिल्ली के एक रैकेट का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच ने किया है। पुलिस ने इस रैकेट के 6 सदस्यों को पकड़ा है।

इस रैकेट ने केंडिटेट को 4 से 6 महीने तक उलझाने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र देने के साथ-साथ उनका मेडिकल परीक्षण कराने व 3 माह की ट्रेनिंग अपने फर्जी इंस्टीट्यूट में देने की व्यवस्था कर रखी थी। इस रैकेट का मूल दफ्तर दिल्ली व ट्रेनिंग सेंटर कोलकाता में था। ट्रेनिंग के दौरान 5 से 7 हजार के बीच भत्ता भी देते थे। नौकरी लगवाने के नाम पर यह रैकेट 50 हजार से 5 लाख रुपए तक लेता था और रैकेट के हर सदस्य की भूमिका व काम पहले से तय था।

Copyright @ 2019.