राष्ट्रीय (15/06/2015) 
अपहरण का खुलासा
फतेहपुर के धाता थाना अन्तर्गत कस्बा निवासी अनसुईया देवी के पुत्र राहुल को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे लेकर जा रहे थे तभी धाता पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफतार कर लिया। वहीं पकड़े गये अभियुक्तों की मानें तो उन्हें फर्जी फंसाया जा रहा है जबकि असली अभियुक्त को छोड़ दिया गया।
फतेहपुर के धाता थानाअन्तर्गत कस्बे की ही रहने वाली अनसुईया देवी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पुत्र राहुल को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है जिस पर पुलिस ने आनन फानन में कई टीमें गठित करके इलाके की नाकाबंदी कर दी और चार अभियुक्त गांधी सिंह, जयकरन सिंह, संजय सिंह, सोनू सिंह को दो तमंचा और एक पिस्टल समेत उनके पास से अपहृत राहुल को भी बरामद कर लिया। मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई में इस राहुल का अपहरण इन अभियुक्तों ने किया था। लेकिन जब पकड़े गये अभियुक्तों से बात की गई तो सोनू और जयकरन ने रोते हुए बताया कि उन्हें फर्जी फंसाया जा रहा है जबकि धाता थाने में असली अभियुक्त है और वो भी हिस्ट्ीसीटर है। अब इन हालातों में कौन असली है और कौन नकली ये तो जांच का विषय है लेकिन इन अभियुक्तों की गाड़ी से राहुल तो बरामद ही हुआ तो फिर क्या कुछ और भी लोग इसमें शामिल है कहीं पुलिस अपना खेल खुलासे के साथ तो नहीं कर रही फिलहाल ये अपने आप में एक सवाल है। 
Copyright @ 2019.