राष्ट्रीय (15/06/2015) 
झाड़फूंक से ठगता है लोगो को
बाबाओं के किस्से तो आपने खूब सुनें होगें लेकिन जींश- शर्ट पहनकर नये अवतार में एक बाबा जो प्रधानी के साथ झाड़ फॅंूक का कार्य भी करता है और अपना उल्लू सीधा करके लोगों को बेवकूफ बना रहा है। फतेहपुर के मलवां विकासखंड के देवमई गांव का रहने वाला कैलाश बाबा इसी गांव का वर्तमान में प्रधान भी है। साथ ही ये हर मंगलवार और शनिवार को लोगों को झाड़ फूंक करता है। इसके यहां हर मंगल औ शनिवार काफी भीड़ लगती है। बाबा की मानें तो चढ़ावा के रूप में जिसने जो दे दिया वह ले लेता है इस तरह से कोई पचीस कोई पचास और कोई सौ से लेकर पांच सौ रूप्ये तक के वारे- न्यारे इस बाबा के एक व्यक्ति से होते है और अगर तुक्का लग गया और कोई ठीक हो गया तो चढ़ावा के नाम पर लंबी पेशकश भी बाबा करता है हांलाकि हमारे समाज को कितना भी जागरूक किया जाये लेकिन इस तरह के बाबा से लुटने के लिए लोग आ ही जाते है और एैसे बाबा अपना उल्लू सीधा  करते रहते है। यहां पर बैठे लोगों के सामने जब बाबा मुंह बंद करके आया तो पहले तो हमारी टीम ने भी नहीं समझा कि यही बाबा है लेकिन बाबा ने जैसे ही अपना गमछे से बंधा मुंह खोला तो लोगों ने बताया कि यही बाबा है। तो हमें भी लगा कि बड़े हाईटेक है बाबा वो भी जींश और शर्ट में। फिर बाबा हमें वहां अंदर छोटे से कमरे में ले गये जहां पर चढ़ावा का सामान रखा था और एक दीपक जल रहा था। साथ ही वहीं पर एक मंदिर भी बना था जहां पर कई फोटो और मूर्तियां रखी थी। यहीं पर बाबा बैठकर पूजा करता है। वहीं फूल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी पत्नी को दिखाने बाबा के पास आया था और यहीं पर उसका सोने का लाकेट गिर गया और नहीं मिला। इन हालातों में जहां बाबा अपनी पव बारह कर रहा है तो गांव के रामदुलारे की मानें तो गांव का विकास कुछ नहीं हो रहा बस बाबा अपनी ठग विद्या से अपना उल्लू सीधा  कर रहा है। अब इन हालातों में जहां देवमई गांव के लोगों ने इस कैलाश बाबा को जिताकर प्रधानी का ताज पहनाया वो अब खुद अपने को कोश रहें है । यहां पर कैलाश बाबा ने अपने चेले भी फैला रखे है जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर यहां तक लाते है। 
Copyright @ 2019.