राष्ट्रीय (15/06/2015) 
मरने के बाद अच्छे दिन के सपने दिखा रही है मोदी सरकारः मायावती

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि दलितों, पिछडों और अल्पसंख्यकों के बुरे दिन आ गये हैं और अच्छे दिनों का फायदा केवल कुछ उद्योगपतियों और धन्नासेठों को मिला है।

बसपा अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले मोदी ने देश को अच्छे दिन दिखाने का वायदा किया था। अच्छे दिन आए हैं, लेकिन उनके कुछ उद्योगपति और समर्थक धन्ना सेठों के ही। देश में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और किसानों को बुरे दिन से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अभी भी सपने दिखा रही है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना में खाते खुलवाने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, लेकिन इससे भी जरूरी बेरोजगारी दूर करना, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की रोजी रोटी की व्यवस्था के ठोस उपाय किया जाना है। इन योजनाओं के जरिए कहा जा रहा है पहले मरो तो तुम्हारे परिवार वाले दो लाख रूपए पाएंगे। मरने से पहले रोटी की व्यवस्था की बजाए मरने के बाद अच्छे दिन आने के सपने दिखाए जा रहे हैं।

मायावती ने आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का समर्थन किया, लेकिन कहा कि मोदी की सरकार और भाजपा से जुडे संगठन भी योग का भगवाकरण करने में लगे हैं। योग एक व्यायाम है, लेकिन भाजपा इसे धर्म के साथ जोड़ रही है। उहोंनें सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक को भी अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बुलेट ट्रेन के सपने दिखा रही है। स्मार्ट सिटी बनाने का नाटक किया जा रहा है, जबकि इससे ज्यादा जरूरी है कि गरीबों के लिए कम से कम दो-दो कमरों का आवास बनाकर उन्हें मुहैया कराया जाना।

Copyright @ 2019.