राष्ट्रीय (16/06/2015) 
बच्चे की हत्या कर नाले में फेंकने वाले गिरफ्तार
-- पुलिस प्राथमिक दृष्टि में मान रहीं थी सड़क दुर्घटना का मामला
-- सीसीटीवी कैमरे फुटेज ने खोली सच्चाई  

नई दिल्ली। गोकुल पूरी इलाके में विशाल (9) को टेम्पो से कुचलकर नाले में फेंकने के जुर्म में थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान मेहरबान (42) और नौशाद (38) के रूप में हुई है वह दोनों गोकुल पूरी के ही रहने वाले है मेहरबान टेम्पो चालक है जबकि नौशाद उसका हेल्पर है। इस मामले को प्राथमिक दृष्टि में पुलिस सड़क दुर्घटना का मामला मान रहीं थी जब दुर्घटना स्थल के पास एक धर्म काटे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गयी तो पुलिस के होश उड़ गए।  फुटेज में देखने पर पता लगा टैम्पो अमर कॉलोनी चेक पोस्ट के पास खड़ा था और बच्चा टेम्पो के नीचे सोया हुआ था अचानक जब मेहरबान टेम्पो को लेकर चलने लगा तब टेम्पो का पहिया बच्चे के सिर पर चढ़ गया। मेहरबान और नौशाद ने टेम्पो से उत्तर कर देखा, उस समय बच्चे के सिर का एक हिस्सा खत्म हो चूका था और वहां से लगातार खून बह रहा था। तब दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म छिपाने के लिए बच्चे को नाले में फेंक दिया। रविवार सुबह जब उस जगह पर फलों की रेहड़ी लगाने वाला दूकानदार पहुंचा, तब उसे नाले में बच्चे ले हाथ दिखाई पड़े उसके बाद उसने नाले में लाश पड़ी होने की सुचना आस-पास के लोगों और पुलिस को दी थी।शनिवार को जब बच्चा अपने घर हरिजन बस्ती,गोकुल पूरी नही पहुंचा तब उसकी मां मीनाक्षी उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाने थाने  गोकुल पूरी थाने पहुंची थी वहां पुलिस ने बच्चे का शव नाले में मिलने की बात बता जब उससे जब शव की शिनाख्त करवाई तो उसने शव की पहचान विशाल के रूप में की। 
Copyright @ 2019.