राष्ट्रीय (16/06/2015) 
चाईनीज न्यूडल मशीन मंगवाने की आड में हड़पे 46 लाख 6 हजार
कैथल  :- चाईनीज न्यूडल मशीन मंगवाने हेतू फर्जी फर्म की आड में जालसाजी व धोखाधड़ी पुर्वक 46 लाख 6 हजार रुपए नगदी हड़पने वाले आरोपी को वाणिज्यिक अपराध प्रकोष्ठ पुलिस ने नई दिल्ली में रेड मारते हुए गिरफ्तार कर लिया है। नगदी की बरामदगी तथा व्यापक पुछताछ के लिए आरोपी का सोमवार को अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदाना गेट कैथल वासी रजनी पत्नी प्रवेश की शिकायत अनुसार वह पाडला रोड कैथल स्थित मैं. बालाजी फूड़ में पार्टनर है। पति के साथ मिलकर उन्होनें बेकरी की मशीने खरीदने के लिए कुटेशन ली थी, जिसमें संजीव नें उन्हें मशीने दे दी। उन्हें अपनी फर्म के लिए न्यूडल/स्यांई मशीन की जरुरत थी, जिस बारे संजीव ने उनकी मुलाकात दिनेश कुमार व उसकी पत्नी से करवाई, जिन्होंने चाईनीज न्यूडल मशीन देने के नाम पर 5 दिसम्बर को 46 लाख 16 हजार रुपए नगदी ले ली। मशीन नहीं पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके साथ फर्जी फर्म के नाम पर जालसाजी पुर्वक धोखाधडी हुई है, तथा आरोपी नगदी हड़प गए। एसपी ने बताया वाणिज्यिक अपराध प्रकोष्ठ प्रभारी सबइंस्पेक्टर रामचंद्र के नेतृत्व में एएसआई भागीरथ की टीम ने नई दिल्ली स्थित हरीनगर घंटाघर स्थित आरोपी के मकान पर रेड मारते हुए मामले में वांछित आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का 15 जून को गहन पुछताछ व नगदी बरामद करने के लिए न्यायालय से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.