राष्ट्रीय (16/06/2015) 
सुलह कराने आई पुलिस को ही फौजी भाइयो ने बना लिया बंधक
थाना सिम्भावली के गांव फत्तेपुर निवासी फौजी भाइयों से पुलिस द्वारा लूट करने के पुराने मामले में दबाब बनाकर सुलह करने आये पुलिसकर्मी व उसके साथियों से फौजियों ग्रामीणों की जमकर हुई मारपीट और एक पुलिसकर्मी को घर में बांध लिया जबकि बाकि भागने में कामयाब रहे है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों फौज़ियों को हिरासत में ले थाने में बंद कर दिया और मीडिया के पहुंचने पर दोनों को छोड़ा वहीं अधिकारियों ने आरोपी सिपाही से तहरीर लेकर दोनों फौजी भाइयों के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज कर दिया वही पुलिस अधिकारीयों का कहना सिपाही ब्रजेश यादव मेरठ जा रहा तब फौजियों ने उसे पकडा और मारपीट कर दी और मामले की जांच चल रही है 
29 मई 2014 को थाना सिंभावली के गाव फत्तेपुर  के रहने वाले दो फौजी भाई धर्मराज सिंह व ब्रजराज सिंह अपनी बहन की शादी में अपने घर आ रहे थे तभी थाना सिंभावली प्रभारी संजय त्यागी व दरोगा रोशन लाल व अन्य 5 पुलिस कर्मियों ने दोनों भाइयों की तलाशी लेनी शुरू कर दी और कहा  की फौजी छुट्टी आया है तो शराब जरूर लाया होगा ! तभी दोनों भाइयों ने इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने मारपीट करते हुवे दोनों फौजी भाइयों को थाने में शान्ति भंग का फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां उन्हें अपनी जमानत करनी पड़ी !
वही दोनों फौजी भाइयों को  न्याय पाने के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ी थी ! डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद हापुड़ एसपी हिमांशु कुमार ने थाना प्रभारी संजय त्यागी व दरोगा रोशन लाल जो की पिलखुवा कोतवाली में तैनात है सहित 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाना सिंभावली में फौजी के पिता राजिंदर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया पीड़ित का कहना है की पुलिस बार - बार दबाव बनवा रही थी और आज आरोपी सिपाही दबंग ब्रजेश यादव अपने साथियों के साथ गांव फत्तेपुर में पहुंचा और फैसले का दबाव बनाया वहीं पीडित फौजियों को तो बिना डाक्टरी के घंन्टों थाने में बैठाये रखा  जबकि दबंग ब्रजेश यादव सिपाही खुला घुमता रहा पुलिस अधिकारियों ने उसका मेडिकल परिक्षण करा उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया थाने पर मीडिया और ग्रामीणों का जमाव वाडा होते देख पुलिस ने फौजियौ को थाने से भगा दिया जो न्याय के लिए उच्चधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे है !और इस मामले में आलाधिकारियों ने साधी चुप्पी !
Copyright @ 2019.