राष्ट्रीय (16/06/2015) 
अधिकमास और मुड़िया पूर्णिमा की मथुरा में जोर शोर से तैयारी
मथुरा में 17 तारीख से शुरू हो रहा अधिक मास और मुड़िया पूर्णिमा के नजदीक आने के साथ ही नगर पालिका रोडवेज व रेलवे अपनी तैयारी में लगा हुआ है क्योंकि ब्रज की सबसे बड़ी परिक्रमा होती है पूर्णिमा को और लाखो लोगो की भीड़ आती है परिक्रमा देने मथुरा गोवेर्धन में लगने बाली परिक्रमा को देखते हुआ प्रशासन लगा है मथुरा की और बाहर से आने वालो की सुरक्षा को देखते हुए सारी व्यवस्थाओ को सही रूप देने की लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है परिवहन विभाग ने भी बसो की पूरी व्यवस्था की है और पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है ए आर एम ने बताया की हमने 175 बस बाहर से ली है और हमारी लगभग 150 बस मथुरा की है एक महीने तक चलने वाले इस मेले की सारी तैयारी हम पहले से ही करते है विगत 15 वर्षो से ये व्यवस्ता करते आ रहे है पब्लिक को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा,
वाही रेलवे की बात करे तो रेलवे पुलिस का कहना है की सुरक्षा की दृष्टि से हर तैयारी कर ली है क्योंकि सिविल पुलिस और जी आर पी का पूरा सहयोग रहता है उन्होंने बताया की कोई भी परिक्रमा देने वाले अपने आप को असुरक्षित नहीं समझे, इस बार रूफ राइडिंग नहीं होने दी जायेगी अगर ऐसा होता है तो उसके लिए हमारे टीम गोवेर्धन और सभी स्टेशन पर व्यवस्था दुरुस्त रहेगी स्टेशन पर सभी यात्रियों पर कमरे की नजर रहेगी किसी भी चूक की संभावना नहीं छोड़ी जायेगी।
Copyright @ 2019.