राष्ट्रीय (17/06/2015) 
ई-रिक्शा ड्राइवर को फ्रूटी पीना पड़ा मंहगा
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के विजय विहार थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक ई-रिक्शा चालक को फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद इ-रिक्शा लूटने का मामला सामने आया है। घटना के दूसरे दिन जब पीडि़त को होश आया तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामले में पीडि़त के बयान दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त ई-रिक्शा चालक की पहचान  बुद्ध विहार फेस-1 निवासी राज दौलन (27) पुत्र विनोद दास के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया है कि रविवार शाम करीब 4 बजे वह अपना रिक्शा लेकर रिठाला मैट्रो स्टेशन पहुंचा, जहां दो युवकों ने उससे मदर डिवाईन स्कूल रोहिणी सैक्टर-3 से समान लाकर मैट्रो छोडऩे की बात कही। पीडि़त तैयार हो गया और उनके साथ सैक्टर-3 रिक्शा लेकर पहुंच गया। मदर डिवाईन स्कूल के पास मुझे रोक उन्होंने समान लेकर आने के लिए कहा, थोडी देर बाद उनके साथ का एक अन्य व्यक्ति दो गिलास व एक फ्रूटी की बोटल लेकर आ गया और मुझे व अपने साथी को फ्रूटी पीने के लिए दी। फ्रूटी पीने के बाद वह दोनों मुझे लेकर कॉलोनी में आ गए व मोड़ पर खड़ा कर दिया कि मालिक आ रहा है पैसों की बात कह वहां से चले गए और मुझे चक्कर आने लगे। जिसके पीडि़त ने अपने रिक्शा के पास आकर देखा तो वहां रिक्शा व तीनों युवक नहीं मिले। ऐसे में पीडि़त ने दूसरा रिक्शा किया व अपने घर जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही बेहोश हो गया। सोमवार को होश आने पर उसने आपने आप को अम्बेडकर अस्पताल में पाया। जिसके बाद उसने अपने परिजनों व पुलिस को मामले की सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने पीडि़त के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

-- गौरतलब है कि नशीला प्रदार्थ पिलाकर इ-रिक्शा लूटने की पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई वारदात इसी तरह से अंजाम दी गई है। इस तरह के गिरोह पहले इ-रिक्शा को किराए पर लेते है उसके बाद चालक को किसी भी पेय में नशीला प्रदार्थ मिलकर पिला देते है और उसके बाद चालक को सुनसान जगह पर फेंक कर इ-रिक्शा लेकर चम्पत हो जाते है। 
Copyright @ 2019.