राष्ट्रीय (18/06/2015) 
तो क्या अमिताभ बच्चन को भी होगी सजा?

गाजियाबाद । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने के खिलाफ गाजियाबाद कोर्ट में याचिका दायर की गई है। मामला 15 फरवरी, 2015 को वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान का है। भारत-पाक के बीच हुए रोमांचक मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। याचिकाकर्ता के मुताबिक, पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद उन्होंने घर के बाहर राष्ट्रीय ध्वज को ओढ़ा, इससे ध्वज का अपमान हुआ। कोर्ट ने इस बाबत याचिका स्वीकार भी कर ली है।

बॉलीवुड में अपनी अदायगी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता पर यह आरोप सकते में डालने वाला बताया जा रहा है। गाजियाबाद निवासी मित्र संस्था से जुड़े सदस्य चेतन धीमान ने अपने वकील संजीव शर्मा के जरिये गाजियाबाद कोर्ट में याचिका डलवाई है। इससे पहले उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर मामला दर्ज करने को कहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हें अपने वकील के जरिये कोर्ट का रुख करना पड़ा।

याचिका के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित घर के बाहर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। 15 फरवरी, 2015 को वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद उन्होंने अपने घर के बाहर प्रशंसकों के बीच राष्ट्रीय ध्वज को शरीर पर लपेटा। एक खिलाड़ी के तौर पर तो इस तरह की हरकत को जायज भी ठहराया जा सकता है, लेकिन एक संवेदनशील कलाकर होने के नाते उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती है। याचिकाकर्ता कहना है कि अभिनेता अमिताभ की इस हरकत से उनकी तरह करोड़ों लोगों को ठेस पहुंची है।

Copyright @ 2019.