राष्ट्रीय (18/06/2015) 
फर्जी डेबिट कार्ड से नाइजीरियन करता था ठगी, गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने गुडगांव में फर्जी डेबिट कार्ड से ठगी करने वाले अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस कमल सिंह निवासी अशोक विहार, गुडगांव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एडीएस एसोसिएटस गु्रप में बतौर लेखाकार कार्यरत है। गुडगांव के राजीव नगर स्थित इस कम्पनी में ठेके पर गत 16 जून को 2-3 नाइजिरियन युवक आए और रेड लेबल मार्का की 11 बोतल शराब ली, जिसकी कीमत 16,500/ रूपये थी और शराब की पेमेन्ट उन्होने कार्ड द्वारा की। पेमेन्ट होने के कुछ देर बाद कमल सिंह के पास चेन्नई स्थित एचडीएफसी बैंक से काल आई और बतलाया कि यह कार्ड फ्रॉड है। इस सूचना पर 17 जून को सैक्टर-5, गुडगांव  में मामला अंकित किया गया।
     उन्होंने बताया कि ठगी के इस मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक नाइजीरियन युवक को 17 जून को दोपहर 11 बजे सैक्टर-5 से काबू किया। पूछताछ पर इसने अपना नाम दलाजिडे सोलोमन बताया। उसने बताया कि वह पढाई के लिए वीजा लेकर भारत में आया लेकिन अपना पंजीकरण नहीं कराया है। इसके कब्जा से एक होण्डा सिटी गाडी व मोबाईल भी बरामद हुए है। इससे अन्य दो साथियों व फ्राड करने आदि के तरीकों बारे पूछताछ की जा रही है।
Copyright @ 2019.