राष्ट्रीय (18/06/2015) 
पटवारी व निजी सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
रेवाड़ी विजिलेंस ने किया दोनों को गिरफ्तार
इंतकाल चढ़ाने की एवेज में मांगे थे 10 हजार रूपए
दोनों के खिलाफ केस दर्ज
रेवाड़ी:- रेवाड़ी विजिलेंस की टीम ने गुरूवार दोपहर मोहल्ला छीपटवाड़ा स्थित पटवारी कार्यालय से एक पटवारी व उसके निजी सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत इंतकाल चढ़ाने की एवेज में मांगी गई थी। विजिलेंस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर बीडीपीआे दीपक यादव भी मौजूद रहे।
सेक्टर-3 निवासी परमात्मा चरण यादव ने करीब दो वर्ष पूर्व गढ़ी बोलनी रोड स्थित लालपुर डवाना के निकट 1200 वर्गगज जमीन खरीदी थी। इस जमीन का इंतकाल चढ़वाने के लिए वह लगातार पटवारी के पास चक्कर काट रहा था। हलका पटवारी प्रदीप ने पहले तो उसे काफी दिन चक्कर कटवाए उसके बाद इंतकाल चढ़वाने की एवेज में 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। परमात्मा चरण ने परेशान होकर पटवारी की शिकायत विजिलेंस के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को भी कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही रेवाड़ी विजिलेंस ने परमात्मा चरण से संपर्क साधा और इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए योजना बनाई। विजिलेंस के कहे अनुसार परमात्मा चरण ने पटवारी से संपर्क कर रिश्वत की रकम देने का समय तक कर लिया। इधर विजिलेंस टीम ने भी कार्रवाई को लेकर कमर कल ली और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर बीडीपीआे दीपक यादव को भी बुला लिया गया। ठीक तय समयनुसार आज दोपहर परमात्मा चरण छीपटवाड़ा स्थित पटवारी के कार्यालय पहुंच गया। कार्यालय में पटवारी प्रदीप कुमार के अलावा उसका निजी सहायक विनोद बैठा हुआ था। पटवारी के सहायक विनोद ने जैसे ही रिश्वत की 10 हजार रूपए की रकम हाथ में ली उसी दौरान विजिलेंस टीम ने दोनों को दबोच लिया। दोनों के पानी में हाथ धुलवाएं गए तो पानी लाल हो गया। विजिलेंस टीम दोनों को अपने कार्यालय लेकर पहुंची और दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। खास बात यह है कि प्रदीप कुमार पटवारी पहले भी इस तरह के आरोप में फंस चुका है।
Copyright @ 2019.