राष्ट्रीय (18/06/2015) 
जल प्रदूषण फैला रही कपडा फैक्ट्ररी को किया सील
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा में कपडा छपाई फैक्ट्रियों द्वारा हो रहे जल प्रदूषण को लेकर प्रदूषण विभाग के अधिकारी ,एसडीएम सहित भारी पुलिस बल द्वारा कपडा छपाई फैक्ट्रियों को सील कराया जा रहा है ।  पिछले कुछ माह पहले राजकुमार कौशिक निवासी लोनी गाज़ियाबाद ने इलाहबाद हाई कोर्ट में प्रदूषण के खिलाफ रिट दायर की थी जिसमे हाई कोर्ट ने हापुड़ के जिलाधिकारी को प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रीयों को चिन्हित कर सील करने के आदेश दिए । हापुड़ जिलाधिकारी ने टीम बनाकर पिलखुवा में चलने वाली 74 फैक्ट्रियों को चिन्हित कर सील करने की कारवाही शुरू कर दी जिसके चलते फैक्ट्री  मालिकों में हड़कम्प मचा हुवा है । आप को बता दें की सिलिग के हजारों  मजदूरों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो जयेगा ।
Copyright @ 2019.