राष्ट्रीय (20/06/2015) 
कारखाने सीज करने से हाजरो लोग बेरोजगारी के कगार पर
यूपी सरकार जहाँ एक तरफ बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये श्रम बिभाग द्वारा नई-नई योजनाये चला रही है वहीँ प्रदुषण फ़ैलाने के नाम पर पिलखुआ में प्रदुषण विभाग ने चार कारखानो को सीज कर दिया था इस कार्यवाही के विरोध में आज पिलखुआ के बाजार बन्द रहे वहीँ प्रदुषण विभाग ने माना है की 74 छपाई के कारखानों की प्रदुषण फ़ैलाने की जांच चल रही है जिनमें से चार सीज कर दी गई है बाकी की भी जांच् चल रही है
दो दिन पहले प्रदुषण विभाग ने पिलखुआ में चार छपाई के कारखानों पर सील लगा दी थी उनका कहना था की छपाई के कारखानों से निकलने वाला पानी प्रदुषण फैला रहा है वहीँ कारख़ाने बन्द होने से पिलखुआ के हजारों लोग बेरोजगार होकर भुखमरी के कगार पर पहुँच जायेंगे,
Copyright @ 2019.