राष्ट्रीय (20/06/2015) 
संत और हिन्दू धर्म के लोगों ने मुस्लिमो के साथ रखा रोजा
21 जून को मनने वाले विश्व योग दिवस पर भले ही सियासी और धार्मिक खींचातानी मची हो लेकिन इससे परे महोबा में गंगा जमुनी तहजीब बरकरार है ! महोबा में एम्स की मांग कर रहे बुंदेली समाज के बैनर तले महामंडलेशवर महंत विशम्भर दास सहित दर्जनों संत और हिन्दू धर्म के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के साथ पाक रमजान में रोजा रख सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों को न सिर्फ करारा जबाब दिया है बल्कि धार्मिक प्रेम की मिसाल भी पेश की है ! दरअसल बेहतर स्वास्थय सेवाओं से महरूम बुंदेलखंड में एम्स की मांग को लेकर बुंदेली समाज आंदोलन चला रहा है ! जिसके लिए पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लाख पोस्टकार्ड भेज कर महोबा के लिए एम्स की मांग की गई तो अब रमजान में मुस्लिम भाइयों के साथ हिन्दू भाइयों और संतों ने रोजा रख प्रधानमंत्री से एम्स की मांग की है !  एक माह तक चलने वाले रोजों में सैकड़ों हिन्दू मुस्लिम लोग रोजा रखने की नीयत किये हुए है ! ऊदल चौक में आयोजित रोजे में हिन्दू भाइयों ने सर पर टोपी और माथे में तिलक लगाकर रोजा रखा ! रोजा रखे आल्हा मंच के अध्यक्ष शरद तिवारी ने कहा कि एम्स की स्थापना के लिए सर पर टोपी और तिलक लगाकर रोजा रखे हुए है ताकि यहाँ के साम्प्रयादिक सौहार्द को देख कर मोदी जी एम्स की मांग को मंजूरी दे दें ! 
यहीं नहीं योग दिवस पर हो रहे विवाद पर बोलते हुए महामंडलेश्वर महंत विशम्भर दास ने कहा कि योग हिन्दू धर्म में परंपरागत है और हमारा रोजा एम्स की मांग और गंगा जमुना तहजीब को दर्शाना है ! 
वहीं रोजे पर बैठे ईसाई धर्म के फादर लबान मशीह ने कहा कि एम्स की मांग के लिए सभी धर्मों के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलना है ! अराजकता और अलगावबाद को मिटाने के लिए यह मुहीम चल रही है और आगे भी चलेगी !
बुंदेली समाज के अध्यक्ष हाजी मुट्टन ने बताया कि महोबा एम्स का हक़दार है यहाँ एम्स बनने से पुरे बुंदेलखंड को लाभ मिलेगा ! उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के अनुसार रोजा संकलप है और यह संकलप में महोबा में एम्स की मांग !
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकार का कहना कि स्वास्थय किसी धर्म की जागीर नहीं है ! यहीं वजह है कि स्वास्थय सेवाओं के लिए हो रही एम्स की मांग में सभी धर्मों के लोग एक मंच पर है और रोजा रखे हुए है! 
बहरहाल महोबा में धर्म से परे मानव कल्याण के लिए संतों द्वारा रखे गए रोजे ने हिन्दू मुस्लिम में दरार पैदा करने वालों के मंसूबों को करारा झटका दिया है ! तिलक और टोपी का यह प्रेम महोबा के ताला सैय्यद और आल्हा की याद दिला रहे है ! इरफ़ान पठान समाचार वार्ता महोबा !
Copyright @ 2019.