राष्ट्रीय (21/06/2015) 
मुम्बई में जहरीली शराब पीने से हूई 81 की मौत

मुम्बई। मुम्बई के मालवणी इलाके में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 81 हो गई है। पिछले एक दशक में जहरीली शराब का यह दूसरा सबसे बड़ा हादसा है। इससे पहले 2004 में विक्रोली इलाके में जहरीली शराब के सेवन से 87 लोगों ने जान गंवाई थी।

वहीं पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने इस मामले में लापरवाही के आरोप में शुक्रवार को आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया, इनमें एक सीनियर इंस्पेक्टर भी शामिल है। इनमें से छह पर लापरवाही और दो का नाम अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच का कहना है कि जहरीली शराब से जुड़े इस रैकेट के तार बाहर तक फैले हुए है। इस केस में एक महिला अक्का और उसके सहयोगी लंबू की तलाश है। सूत्रों का मानना है कि दोनों अवैध शराब बनाने का काम करते थे।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान थॉमस डीमालो ओर सलीम महबूब के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को पकड़ा जा चुका है। इससे पहले राजू हनमंता पास्कर, डॉनाल्ड रॉबर्ट पटेल और गौतम हार्ते को गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसे उन्हें 26 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

Copyright @ 2019.