राष्ट्रीय (22/06/2015) 
90 लाख किये खर्च, लेकिन नहीं मिला एक बून्द पानी

यूपी :- कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम सतारी में तीन वर्ष पूर्व जल संस्थान अंतर्गत समूह के तहत 90 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था 10 हजार की आवादी वाले इस गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन भी बिछाई गई थी ! लेकिन तीन वर्ष बीतने के बाद आज तक ग्रामीणों को टंकी द्वारा पानी की एक बून्द भी नहीं मिली ! अधिकारीयों से कई बार शिकायत करने पर कोई समाधान न होने से नाराज सैकड़ो ग्रामीण पानी की टंकी में चढ़ गए और प्रदर्शन कर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ! महिलाएं इस कदर नाराज थी कि उन्होंने मटके लेकर न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि मटकों को तोड़कर अपना विरोध जताया ! सुचना पाकर SDM कुलपहाड़ रिज़वान अली और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ! ग्रामीणों ने SDM का घेराब कर जमकर प्रदर्शन किया ! पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण पानी की टंकी से उतरे ! ग्रमीणों का आरोप था कि उन्हें पीने का पानी नहीं मिल पा रहा ! पानी की कमी से दर्जनों मवेशियों की मौतें भी हो चुकी है ! पानी के लिए दो-दो किलोमीटर लोगों को जाना पड़ता है 

एसडीएम कुलपहाड़ रिज़वान अली ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत को गम्भीरता से लिया जा रहा है और जल संस्थान को आदेश दिए गए है जल्द ही पेयजल की समस्या का निदान किया जाएगा !!

इरफ़ान पठान 

Copyright @ 2019.