राष्ट्रीय (22/06/2015) 
मंदिर से फिर चोरी हुई अष्टधातु मुर्तिया

महोबा के चंदेल राजा परमाल द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व नगर के मुहल्ला रायकोट में विशाल मंदिर निर्माण कराया था जिसमे अष्टधातु की मुर्तिया स्थापित थी ! शनिवार रात मंदिर से प्राचीन अष्टधातु से बनी लड्डू गोपाल और रामजानकी की तीन मुर्तिया चोर लेकर फरार हो गए ! सुबह जब मंदिर के पूजरी संतदास ने मंदिर के द्वार खोले तो मंदिर में स्थापित 18 मूर्तियों में से 3 अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति गायब थी ! मूर्ति चोरी की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरिक्षण किया ! पुलिस इस बात से हैरान है कि 18 मूर्तियों में से तीन मुर्तिया ही क्यों चोरी हुई है ! पुलिस इस पूरी घटना को संदिग्ध मान कर जाँच कर रही है ! वहीँ पुलिस को शक है कि मंदिर के महन्त बाबा जगन्नाथ गर्ग और पुजारी संतदास के बीच चल रहा विवाद भी घटना का कारण हो सकता है ! मंदिर के महंत बाबा जगन्नाथ गर्ग ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है ! इर् मंदिर में 18 मुर्तिया स्थापित है जिनमे से रामजानकी की मुर्तिया बेशकीमती है और चोर इन्ही मूर्तियों को चुरा लर गए है !

पुलिस ने मूर्ति चोरी के जल्द खुलासे के लिए मंदिर के आसपास रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है ! कोतवाली प्रभारी शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है घटना संदिग्ध जान पड़ती है जल्द ही खुलासा होगा !

इरफ़ान पठान

Copyright @ 2019.