राष्ट्रीय (22/06/2015) 
खनन माफिया धड़ल्ले से कर रहे है रेत खनन
पुलिस प्रशासन के तमाम दावो के बावजूद यमुना से रेत चोरी के धंधे में संलिप्त खनन माफिया के कारगुजारिया थमने का नाम नहीं ले रही, यमुना तट से सटे गाँव सदरपुर, मुंडोगढ़ी व बल्हेडा के आसपास में क्षेत्र में इन दिनों खनन का कार्य जोरो पर है . दिन हो या रात का समय खनन माफिया के वाहन यमुना नदी से रेत के अवैध खनन में लगे है और मोका मिलते ही एक साथ दर्जनों डम्पर व ट्रैक्टर ट्रालिया पुलिस की चाक चोबंद व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपने गंतव्यो पर निकल पड़ते है . हैरानी की बात यह है की रेत खनन में लगे डम्पर व ट्रैक्टर ट्रालियों पर कोई नम्बर प्लेट नहीं लगी होती . हमारे चॅनल की टीम ने चोरी के रेत से भरे इन वाहनों की रिकार्डिंग तो की लेकिन पुलिस के इलावा कोई अन्य व्यक्ति खनन माफिया के वाहनों को रोकने का साहस नहीं कर सकता . एक और जहा यमुना से रेत का खनन जारी है वही दूसरी और पुलिस खनन पर शिकंजा कसने का दावा कर रही है . डीएसपी डॉ रविंदर कुमार के मुताबिक़ बीते एक माह में घरौंडा पुलिस ने रेत चोरी में लगे करीब 35 वाहनों को काबू किया और करीब छह लाख 31 हजार रूपये जुर्माना वसूला है . खनन को रोकने के लिए पुलिस यमुना इलाके में विशेष गश्त कर रही है और कई गांवो में चेक पोस्ट भी बनाए गए है .
Copyright @ 2019.