राष्ट्रीय (25/06/2015) 
मंदिर से चोरी हुई मूर्तियों को पुलिस ने किया बरामद

महोबा शहर कोतवाली के मुहल्ला रायकोट में स्तिथ चंदेल शासकों के सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर में बीती दिन पूर्व चोरी गई तीन अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है ! इस चोरी को अंजाम देने वाला आरोपी मंदिर के माहन्त का ही भतीजा निकला ! जिसने मूर्ति चुराने के बाद उसे रामकुण्ड मंदिर में मिटटी के नीचे दबा दिया था !

महोबा के चंदेल राजा परमाल द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व नगर के मुहल्ला रायकोट में विशाल मंदिर निर्माण कराया था जिसमे अष्टधातु की मुर्तिया स्थापित की गई थी ! मंदिर में 18 मूर्तियों में से 3 मुर्तिया चोरी हुई थी जिससे पुलिस भी किसी करीबी को ही चोर मानकर जाँच कर रही थी ! बीती रात पुलिस ने मंदिर के माहन्त जगन्नाथ गिरी के भतीजे जनपद बाँदा निवासी भवानीशंकर से कड़कता से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबुल कर लिया और रामकुण्ड के मंदिर के पीछे राख के नीचे दबी तीनो मूर्तियों लड्डू गोपाल और रामजानकी की मूर्तियों को बरामद कराया ! पकडे गए आरोपी की माने तो वह अकेला चोर नहीं है बल्कि मंदिर में रहने वाले और भी कई लोग चोरी में शामिल थे लेकिन मैंने मूर्तियों का पता पुलिस को बताया तो उसे अकेला ही आरोपी बना दिया यहीं नहीं उसने यह भी बताया की मंदिर परिसर में मंदिर की आड़ में नशे के अलावा कई गलत काम हो रहे है !

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन दिनों पूर्व मंदिर में चोरी हुई थी ! जिसके खुलासे के लिए टीम घटित की गई थी जिसमे मंदिर के माहन्त का भतीजा ही आरोपी निकला है जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है !

Copyright @ 2019.