राष्ट्रीय (25/06/2015) 
टोल प्लाजा पर वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत

महोबा जनपद के थाना खन्ना क्षेत्र अंतर्गत राष्टीय राजमार्ग पर आगरा की PNC कंपनी के बने टोल प्लाजा में वाहनों से की जा रही अवैध वसूली की शिकायतें लगातार सामने आ रही है यहीं नहीं अधिकारीयों के साथ बदसलूकी और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई मारपीट के मामले भी प्रकाश में आ चुके है ! सूत्र बताते है कि प्लाजा कर्मचारी कंपनी के मालिक चकलेश जैन के अपने सजातीय पुलिस अधिकारी पुलिस महानिदेशक ए.के. जैन से नजदीकिया होने की बात कह कर अधिकारीयों पर भी रौब ग़ालिब करते है ! शिकायतों की जानकारी पाकर अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने मौके पर जाकर जाँच भी कि और कार्यवाही करने की बात कही है !

कानपूर-सागर राष्टीय राजमार्ग को आगरा की कंपनी PNC प्राईवेट लिमिटेड ने बनवाकर दो माह पूर्व टोल प्लाजा बनवाकर वाहनों से वसूली शुरू की थी ! लेकिन इनकी यह वसूली विवाद का रूप ले चुकी है ! दरअसल खन्ना थाना क्षेत्र के राष्टीय राजमार्ग पर बने PNC टोल प्लाजा में लगभग 100 कर्मचारियों द्वारा छोटे बड़े वाहनों से निर्धारित रेट सूची से कई अधिक वसूलने का काम किया जा रहा है ! आपको बता दें कि इस टोल प्लाजा में पूर्व में कई अधिकारीयों से बदसलूकी और जनप्रतिनिधियों के साथ मारपीट की शिकायतें सामने आ चुकी है बीते दिनों हमीरपुर-महोबा सांसद पुष्पेन्द्र चंदेल के पीए प्रवीण के साथ भी टोल प्लाजा के कर्मियों ने मार पीट की थी ! यहीं नहीं टोल प्लाजा में कार्यरत लगभग 100 कर्मियों में से किसी का भी स्थानीय पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया और न ही कंपनी का बायलॉज पुलिस को दिया गया है जबकि कई बार पुलिस द्वारा PNC कंपनी के यह दस्तावेज मांगे जा चुके है ! सूत्र बताते है कि जब जनपद पुलिस के आलाअधिकारियों ने टोल रेट सूची सहित कंपनी का पूरा ब्यौरा माँगा तो उन्हें न तो सूचनाये उपलब्ध कराई गई बल्कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ए.के. जैन को PNC कंपनी मालिक चकलेश जैन का करीबी बता कर दबाब डाला गया ! इन्ही शिकायतों पर जब हमारी टीम टोल प्लाजा कवरेज करने पहुंची तो बिना परिचय पत्र गले में टांगे दबंग टोल प्लाजा कर्मी कवरेज रोकने का दबाब बनाने लगे ! लेकिन जब उनसे टोल में बरती जा रही अनिमित्ताओ को लेकर सवाल पूंछे गए तो सभी ने चुप्पी साध ली ! इस टोल प्लाजा में VIP मार्ग की सुविधा न होने से भी कई प्रकार की दिक्कतें होती है ! टोल परिसर में खड़ी एक एम्बुलैंस और क्रेन द्वारा कभी भी पेट्रोलिंग नहीं कराई जाती ! मई माह से संचालित टोल प्लाजा में ट्रकों के दिन और रात में हो रही अवैध वसूली की बानगी है इस ट्रक ड्राइवर पर आप बीती जिससे निर्धारित टोल शुल्क से दो गुना वसूला गया !

टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा बरती जा रही दबंगई और अवैध वसूली के आरोपों को कंपनी मैनिजर अमित चौहान गलत बताते है ! उनकी माने तो उन्हें टोल में वाहनों से दस गुना वसूलने का अधिकार है ! उन्होंने बताया कि यह कंपनी PNC आगरा की कंपनी है जिसके मालिक चकलेश जैन, प्रवीण जैन,नवीन जैन है ! उनसे जब पूछा गया कि क्या कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया है तो उन्होंने बताया की सभी का वेरिफिकेशन कराकर स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया है !

भले ही खन्ना टोल प्लाजा पर लग रहे आरोपो को मैनेजर सिरे से ख़ारिज कर रहे हो लेकिन उनके द्वारा बोले गए झूठ कि महोबा पुलिस से कर्मचारियों के चरित्र का वेरिफिकेशन कराया गया है जबकि अपर पुलिस अधीक्षक रामयश की माने तो टोल प्लाजा की लगातार शिकायतें अ रही है जिसको लेकर उन्होंने भी टोल का निरिक्षण किया था ! उनसे कर्मचारियों की लिस्ट और वेरिफिकेशन भी माँगा गया था जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया और न ही कंपनी का बायलॉज दिया गया है रेट सूची भी न दिए जाने की बात बताई ! उन्होंने कहाँ की कई बार पुलिस के अधिकारी इनसे मिलने पहुंचे लेकिन ये उल्टा ही उच्चाधिकारियों से शिकायत कर देते है ! शिकायतों की जाँच की जा रही है यदि सुधार नहीं होता है तो अधिकारीयों को अवगत करा कर क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी !

बहरहाल खन्ना टोल प्लाजा में हो रही दबंगई और अवैध वसूली पर क़ानूनी कार्यवाही न होना इतना तो दर्शाता है कि कही न कही PNC कंपनी के मालिक चकलेश जैन का सजातीय पुलिस अधिकारी के करीबी होने से पुलिस कार्यवाही करने से कतरा रही है !

Copyright @ 2019.