राष्ट्रीय (25/06/2015) 
कोर्ट के आदेश के बाद दबंग पर मामला दर्ज
बंग प्रॉपर्टी के काम के साथ-साथ लोगों को देता है ब्याज पर पैसे
फाइनेंस के काम के लिए नही ले रखा कोई लाइसेंस 

नई दिल्ली। एक पति-पत्नी जब अपने इलाके के एक दबंग के खिलाफ कोर्ट पहुंचे तब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस जागी, और कई महीने पुरानी घटना की शिकायत दर्ज की, जबकि दोनों पति-पत्नी लगातार पुलिस से कार्रवाही के लिए गुहार लगाते रहे और दबंग उनको धमकाता रहा। यह मामला कल्याणपुरी इलाके में प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिउला शकुंतला देवी ने पुलिस को बताया था कि 2014 में उनके पति राजेन्द्र प्रसाद की तबियत ख़राब होने पर उसने इलाके में रहने वाले रिंकू उर्फ़ राजेन्द्र कुमार से 40 हजार रूपये लिए थे जिसकी एवज में वह उनसे 10 प्रतिशत ब्याज लेता था। 30 मार्च को आरोपी रिंकू ने पति पत्नी को बहाने से अपने सुभाष प्रोपर्टीज,डीडीए मार्किट त्रिलोकपूरी स्थित ऑफिस में बंधक बनाकर हथियारों के बल पर जबरदस्ती उनके मकान के कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए, उस समय आरोपी के साथ प्रताप और चार युवक मौजूद थे। पीड़िता ने 1 अप्रैल की सुबह थाने में जाकर शिकायत की लेकिन पुलिस द्वारा शिकायत के बाद कोई कार्रवाही नही की गई। जिसके बाद महिला ने कड़कड़डूमा कोर्ट में मामले की शिकायत की जिसके बाद जब कोर्ट से केस में अब तक हुई कार्रवाही के बारे में पूछा गया तब पुलिस ने 21 तारीख को मामला आईपीसी की धारा 34,342,384,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।   
Copyright @ 2019.