राष्ट्रीय (25/06/2015) 
करंट लगने से छात्र की मौत
नई दिल्ली। न्यू अशोक नगर इलाके में सोसाइटी की ग्रिल से करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई। गली में पानी भरा होने के कारण छात्र ग्रिल पकड़कर गली पार कर रहा था। तभी उसे करंट लगा। मृतक छात्र की पहचान पुनित (13) के रूप में हुई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस बाबत धारा 285, 304/ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक पुनित अपने परिजनों के साथ कोंडली गांव एफ-ब्लॉक में किराए पर रहता था। उसके परिवार में पिता राजकुमार, मां बबिता और एक बहन किर्ती (16) है। पुनित कल्याणपुरी स्थित सरकारी स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ता था। गत 21 जून की सुबह बारिश होने से अंबेडकर पार्क वाली गली में पानी भर गया था। सुबह करीब 10 बजे जब पुनित सामने सोसाइटी की दीवार की ग्रिल पकड़कर गली बार कर रहा था, तभी वह ग्रिल में आ रहे करंट से चिपक गया। प्रत्यक्षदर्शी हेमंत कुमार ने बताया कि उसने किसी तरह डंडे से पुनित को करंट से छुड़ाया। उसे गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Copyright @ 2019.