राष्ट्रीय (25/06/2015) 
व्यापारी के कर्मचारी से लूट का मामला सुलझा, चार गिरफ्तार
-- कर्मचारी ने ही रची थी लूट की सजिश
-- बैंक में रूपये जमा करवाने के लिए जाते समय हुई थी लूट

नई दिल्ली। नार्थ दिल्ली के लाहौरी गेट  इलाके में सोमवार की दोपहर हुई एक व्यापारी के कर्मचारी से करीब 40 लाख रुपये की लूट का मामला सुलझाते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रतनलाल(40),प्रवीण(22),हरिओम(26),व मोहित उर्फ राजेश(21)के रुप में हुई है। पुलिस ने व्यापारी के कर्मचारी से लूटी गई रकम को भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि व्यापारी के यहां काम करने वाले एक कर्मचारी की मिली भगत के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। नार्थ दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि खारी बवाली के व्यापारी जितेंद्र बंसल के कर्मचारी बजरंग और मोहित दोनों फतेहपुरी इलाके में स्थित एक बैंक में 40 लाख रुपये की रकम जमा करवाने के लिए जा रहा थे तभी रास्ते में एक युवक बजरंग से टकरा गया और फिर झगडा करने पर उतारु हो गया। उसी दौरान कुछ अन्य युवकों ने बजरंग को हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए रुपयों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को मोहित ने दी। मामले की छानबीन कर रही है पुलिस को मोहित के बयान पर कुछ शक हो गया। जिसके बाद पुलिस को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मामले की जांच की गई पुलिस ने मोहित से जब पूछताछ की तो सारा मामला पुलिस के सामने आ गया जिसके चलते पुलिस ने हरियाणा के समालखा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मोहित ने अन्य तीन लोगों के साथ मिल कर साजिश को रचा था। हालांकि पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Copyright @ 2019.