राष्ट्रीय (25/06/2015) 
दिल्लीवासियों की अपेक्षाओं के अनुरुप ऐतिहासिक है दिल्ली का आम बजट: दयानंद वत्स
आदर्श ग्रामीण समाज, प्रिशिक्षित शिक्षक संघ और नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट ने आज दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गये पहले आम बजट को दिल्ली के आम आदमी का बजट बताते हुए इसका जोरदार स्वागत किया है और कहा है कि बजट दिल्ली के नागरिकों के लिए राहत भरा है और इससे विकास के साथ-साथ लोगो के कल्याण का भी ध्यान रखा गया है।
दिल्ली विधानसभा में आज प्रस्तुत किए गये दिल्ली के आम बजट को दिल्ली वासियों की अपेक्षाओं के अनुरुप बताते हुए नेशनल चाइल्ड एंड वूमन डवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट की सचिव संत्रा सीताराम ने कहा है कि उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत बजट आम जनता और सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। खासतौर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए गये कदम सराहनीय हैं। डीटीसी की बसों में होमगार्डस की तैनानी और बसों में सीसीटीवी कैमरे लगने से महिलाओं का सफर सुरक्षित हो सकेगा। प्रषिक्षित षिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं आदर्ष ग्रामीण समाज के उपाध्यक्ष दयानंद वत्स ने दिल्ली के बजट में 20 हजार षिक्षकों की भर्ती ओर नये स्कूल खोले जाने का स्वागत किया है और कहा है कि बजट में शिक्षा पर सबसे ज्यादा धनराषि का प्रावधान किया जाना इस बात का संकेत है कि सरकार दिल्ली में शिक्षा की सर्वोत्तम व्यवस्था लागू करने पर वचनबद्व है।
वत्स ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ सार्वजनिक परिवहन के लिए भी बजट में जो प्रावधान किये गये हैं वे निष्चय ही दिल्ली के करोडों आम लोेगों के लिए हितकारी होंगें। नए काॅलेज और विश्वविधालयों की स्थापना, तकनीकी संस्थानों में सीटें बढाने से दिल्ली के छात्रों को राहत मिलेगी।
दिल्ली के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डाॅ विनीत ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बजट में जो प्रावधान किया है वह सबके लिए स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने मे सहायक होगा।
डाॅ. विनीत ने मोहल्ला क्लिनिक की अवधारणा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इनके खुल जाने से दिल्ली के गरीब और वंचित वर्ग के लोग झोलाछाप डाक्टरों से मुक्ति पा सकेंगे। हर वर्ग का बजट में ख्याल रखा गया है।
Copyright @ 2019.