राष्ट्रीय (26/06/2015) 
संगीन वारदातो में शामिल एक लाख से अधिक का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने गुडग़ांव में मुठभेड में अनेक संगीन वारदातों को अन्जाम देने वाला एक लाख रुपये से अधिक के ईनामी बदमाश को गिरफतार करने में सफ लता हासिल की है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत रात्रि पुलिस टीम क्राउन प्लाजा होटल के पास नाकाबन्दी करके वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटर साईकिल पर सवार दो युवक आए। पुलिस टीम ने उनको रूकने का ईशारा किया तो उन्होने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, बचाव में पुलिस टीम ने भी उन पर फायरिंग की, जिसके कारण वो दोनों मोटर साईकिल से नीचे गिर गये। उनमें से एक बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया तथा पकडे गये आरोपी ने पूछताछ पर अपना नाम व पता अयूब पुत्र इशब निवासी सहसान थाना जुरेडा जिला भरतपुर राजस्थान बताया। इस घटना बारे में थाना डी.एल.एफ सैक्टर-29, गुडगांव में मामला अंकित किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवक अयूब की तलाशी लेने पर इसके कब्जे से एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस का एक बैल्ट पट्टा, एक मास्टर चाबी व एक मोटर साईकिल बरामद हुए और पूछताछ पर उसने बताया कि वह हथियार से लैस होकर अपने साथी सोनू पुत्र पाल सिंह निवासी सहसान थाना जुरेडा जिला भरतपुर राजस्थान सहित वाहन चोरी की वारदात को अन्जाम देते थे। वारदात करते समय या रास्ते में यदि कोई पुलिसकर्मी इन्हे रोकता था या विरोध करता है तो वह सीधी गोली मार देते थे। पूछताछ पर इसने कई सनसनी खेज वारदातों बारे व अन्य जानकारियों बारे बताया जिनमें वर्ष 2010 मे बादशाहपुर के पास मोटर साईकिल चोरी करते समय पुलिस टीम द्वारा पकडा गया था इस केस में यह लगभग 3 महिने भोण्डसी जेल में बंद रहा था। वर्ष 2012 में यह थाना कामां (राजस्थान) में पकडा गया था तथा जेल से छूटते के बाद अपने गांव के पप्पी उर्फ पप्पू के साथ मिलकर चोरी की वारदात करने लगा तथा काफी दिनों तक नहीं पकडा गया। वर्ष 2014 में अयूब अपने साथी इमरान व कासम के साथ मिलकर चोरी करने गुडगांव आया था और पुलिस ने पकड लिया। अयूब ने चोरी करने के टी-टाईप के औजार से पुलिसकर्मी को घायल कर दिया तथा वहां से भाग गया था। इसी प्रकार, वर्ष 2014 में माह सितम्बर-अक्टूबर के आसपास अयूब अपने साथी पप्पी उर्फ पप्ूपू के साथ चोरी करने गुडगांव आया था और चोरी करके जा रहे थे तो सिग्नेचर टावर के पास एक टैफिक पुलिस वाले ने इन्हे रूकवाया तो इन्होने उसको गोली मार दी और ये लोग भाग गए। इस वर्ष माह मई में वह अपने साथी सोनू, पूर्ण, मैसू के साथ मिलकर चोरी करने गुडगांव आया था। पूर्ण व मैसू चोरी करने उपरान्त वापस चले गए। अयूब व सोनू चोरी करके डी.एल.एफ फेस-2 में पहुंचे तो इन्होने एक नई स्पलैण्डर बाईक का लॉक खोलकर सोनू को दी तो बाईक का मालिक आ गया और उससे झडप हो गई तो अयूब ने उसे गोली मार दी तथा वह सोनू के साथ वहां से फरार हो गया। प्रवक्ता ने बताया कि इसी माह लगभग 20-25 दिन पहले अयूब अपने साथियों के साथ चोरी करने गुडगांव आया था पालम विहार मे एक गाडी से बाईक की साईड लग गई थी और गाडी वाले से कहा सुनी होने पर अयूब ने कट्टा से उसे गोली मार दी थी। माह अक्टूबर वर्ष 2013 में एक स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल चोरी की थी। माह अपै्रल में अपने साथी सोनू के साथ मिलकर मोटर साईकिल चोरी करते समय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा मोटर साईकिल लेकर भाग गये। वर्ष 2014 में अपने साथी पप्पी के साथ मिलकर सुशान्त लोक के एरियां से एक मोटर साईकिल चोरी की थी। वर्ष 2015 में इसने अपने साथी के साथ मिलकर थाना पालम विहार से एक व्यक्ति से कुछ पैसे छीने थे। वर्ष 2015 में इसने अपने साथी के साथ मिलकर थाना पालम विहार से एक व्यक्ति से कुछ पैसे छीने थे। वर्ष 2015 में इसने अपने साथी के साथ मिलकर थाना सैक्टर-30 से एक मोटर साईकिल चोरी की थी और वर्ष 2014 में इसने अपने साथी के साथ मिलकर सैक्टर-14 मार्किट से एक मोटर साईकिल चोरी की थी।
Copyright @ 2019.