राष्ट्रीय (27/06/2015) 
मछली खरीदने गए डारेक्टर का बैग चोरी
-- कार का शीशा तोड़कर उड़ाया बैग
-- बैग में सामान के साथ थी विदेशी मुद्रा 

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक यूनिवर्सिटी के डारेक्टर को मछली बाजार से मछली खरीदना उस समय मंहगा पड़ गया, जब वापस लौटने पर उन्होंने अपनी कार में रखा बैग गायब पाया जिसमें लेपटॉप, दो बैंक चैक बुक, उनके माता-पिता की मृत्यु सर्टिफिकेट और विदेश मुद्रा थी। फिलहाल उन्होंने मामले की शिकायत गाजीपुर थाने में कराई है। मिलीं जानकारी के अनुसार पीड़ित राकेश कुमार (56) ग्रेटर नोयडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में डारेक्टर के पद पर है वह 510, कोणार्क अपार्टमेंट,आई पी एक्सटेंशन, में रहते है वह 24 जून को अपनी फोर्ड फिस्टा कार से यूनिवर्सिटी से घर जा रहे थे तभी करीब 5 बजे वह गाजीपुर पुलिया के पास बनी मछली मार्किट से मछली खरीदने के लिए रुक गए, जब वह बाजार से मछली खरीदकर वापस आये तो उनकी कार का दाहिने हाथ का शीशा टुटा हुआ था और उनकी कार में रखा बैग गायब था जिसमें लेपटॉप, दो बैंक चैक बुक, उनके माता-पिता की मृत्यु सटिफिकेट और विदेशी मुद्रा थी विदेशी मुद्रा में 5 यूरो,4 कतर रियाल,40 अर्जेंटीना के पीसो,400 वर्मा के कयात और 1124 यूएसए डॉलर थे।  

गौरतलब है कि इस इलाके में इस तरह की चोरी कोई पहली चोरी नही है इससे पहले भी इस तरह से गाड़ियों से बैग चुराए जा चुके है जिससे साफ़ जाहिर होता है कि इलाके में इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए कोई गिरोह सक्रीय है जो लोगों को अपना निशाना बना रहा है। 

पीड़ित राकेश कुमार ने बताया की जब वह काम के सिलसिले में विदेश में जाते है तब जो विदेशी मुद्रा उनके पास बच जाती है वो मुद्रा बैग में रखी हुई थी उन्होंने बताया उनके एक करीबी दोस्त के साथ भी करीब दो साल पहले इसी जगह इसी तरह का हादसा हो चूका है       
Copyright @ 2019.