राष्ट्रीय (27/06/2015) 
छात्रा सहित तीन जान झूली फंदे से
-- तीनों जगह कोई सुसाइड नोट नही मिला है पुलिस को 

नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में तीन अलग-अलग जगह पर छात्रा सहित तीन ने की ख़ुदकुशी, तीनों जगह से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला है। पहला मामला गोकलपुरी इलाके का है जहां एक युवक ने पंखे के सहारे फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक युवक की पहचान सतीश (35) के रूप में हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। सतीश अपने परिवार के साथ 30 फुटा रोड,गली नं-120 जौहरीपुर में रहता था। उसके परिवार में पत्नी अनीता (30) और दो बच्चें है। सतीश प्राइवेट कंपनी में काम करता था। गुरूवार रात जब वह अपने घर लौटा तो किसी को बिना कुछ बताए अपने कमरे में चला गया। जब उसकी पत्नी अनीता उसके लिए खाना लेकर कमरे में गई तो उसने अपने पति को पंखे के सहारे लटका हुआ देखा। यह देख अनीता ने शोर मचाना शुरू कर दिया,जिससे मौहल्ले वाले जमा हो गए और मामले की सुचना पुलिस को दी गयी थी। दूसरा मामला जीटीबी एंक्लेव इलाके का जहां एक अन्य युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान विजय के रूप में की है। जानकारी के मुताबिक विजय (24) परिवार के साथ गली नंबर-16, जगतपुरी में रहता था। परिवार में पत्नी कविता (22) और दो साल का बेटा वशिष्ठ है। विजय प्राइवेट नौकरी करता था। बृहस्पतिवार देर रात काम से लौटने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया था। सुबह पत्नी जब उसके कमरे में गई तो वह धोती के सहारे पंखे से लटका हुआ था। पत्नी की चीख पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने चाकू की धोती को काटकर विजय को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरा मामला करावल नगर इलाके का है जहां पर एक छात्रा ने खुदकशी कर ली। मृतका की शिनाख्त  मनीषा (17) के रूप में हुई है। मनीषा परिवार के साथ एल-116, सादतपुर, करावल नगर में रहती थी। परिवार में मां मालती और एक भाई प्रेमनाथ हैं। पिता श्रीनाथ पांच साल पहले लापता हो गए थे। भाई की कंप्यूटर की दुकान है। वह घर के पास स्थित एक सरकारी स्कूल में 12 वीं कक्षा की छात्रा थीं। बृहस्पतिवार को मां की तबियत खराब होने के कारण लक्ष्मी घर में ही थी। शाम को मालती ने आवाज दी तो लक्ष्मी कमरे से बाहर नहीं निकली। इस पर उन्हें कुछ संदेह हुआ। वह कमरे में गई तो लक्ष्मी साड़ी के सहारे पंखे से झूलती मिली। आसपास के लोगों ने उतारकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि पढ़ाई में दिक्कत के कारण वह अवसाद में थी।
Copyright @ 2019.