राष्ट्रीय (29/06/2015) 
शिक्षा माफियाओ पर होगी कड़ी कार्यवाही- महबूब अली
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में NH24 पर स्थित एक यूनिवर्सिटी में आये प्रदेश सरकार के शिक्षा मन्त्री महबूब अली ने कहा की जितने भी शिक्षा माफिया हैं उन पर कड़ी कारवाही होगी उन्होंने माना की शिक्षा माफियाओं ने शिक्षा को व्यवसाय वना रखा है और बच्चों और परिजनों से किताब और बिल्डिंगों के नाम पर अवैध उगाही हो रही है इन सब पर कारवाही होगी फर्जी डिग्रियों के मामले में पूछने पर कहा की मेरी डिग्रियों की जांच करा ली जाये शिक्षा को को लेकर हमने जुलाई की जगह अप्रैल में सत्र शुरू किया कानून वयवस्था पर बोले की मुर्गी हो भैंसे या सामान चोरी तो चोरी है सबकी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायगी केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की हमारी सरकार लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर चल रही है भय या आतंक फैला कर सरकार नहीं चल रही है हमने हमेशा गुनाहगारों को जेल भेजा है केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा की केंद्र ने शिक्षा को वर्वाद कर दिया है !
Copyright @ 2019.