राष्ट्रीय (29/06/2015) 
जर्जर सड़क से परेशान तीन जज कोर्ट पहुंचे

इंदौर। एमजीएम मेडिकल कोलेज व मां आनंदमयी आश्रम के बीच कैलाश कोठी की जर्जर सड़क से परेशान जिला कोर्ट के तीन न्यायाधीशों ने कोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें उन्होंने सड़क को चलने लायक बनाने की मांग की है। कोर्ट ने कलेक्टर को नोटिस भेजकर 25 जुलाई तक जवाब देने और सड़क दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।

अपर सेशन जज सत्येंद्र जोशी, डीके मित्तल व अजय टेलर कैलाश कोठी स्थित शासकीय आवास में रहते हैं। इन्होंने लोकोपयोगी लोक अदालत के चेयरमैन व विशेष न्यायाधीश बीके पालोदा के समक्ष यह याचिका लगाई है। इसमें कहा कि सीआरपी लाइन से मिलने वाली इस सड़क से वाहन निकालना मुश्किल हो गया है।

इस सड़क पर एक बड़ा गड्ढा भी हो गया था, जिसे पूरी तरह दुरुस्त नहीं किया गया। सड़क पर बरसात का पानी भरने से यह दिखाई भी नहीं देता। इस गड्घ्ढे के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सड़क पर कीचड़, ड्रेनेज का पानी, कचरा और गंदगी के कारण बदबू, मच्छरों की भरमार है। इससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का भय है।

Copyright @ 2019.