राष्ट्रीय (02/07/2015) 
दो महीने से लापता छात्र का खाली फ्लैट में लटका मिला शव
-- प्रेमी जोड़े ने देखा था छात्र का शव लटका हुए  
नई दिल्ली।  रनहौला इलाके में एक प्रेमी जोड़े को 'राजीव रतन आवास योजना' के खाली पड़े फ्लैटों में जाना उस समय महंगा पड़ गया जब उनको एक फ्लैट में पंखे के हुक के सहारे लटका हुआ एक शव दिखाई दिया, जिसके बाद गार्ड की मदद से पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान दो महीने से लापता 12 कक्षा के एक छात्र के रूप में की, फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है अभी इस बात का खुलासा नही हो पाया है कि छात्र ने स्वम आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गयी है। मिलीं जानकारी के अनुसार मृतक छात्र की पहचान नितीश (21) के रूप में हुई है वह अपने माता-पिता और एक बहन के साथ नजफगढ़ इलाके में रहता था वह 6 अप्रैल को अपना 12 कक्षा का पेपर देने घर से निकला था उसके बाद वह वापस घर नही पहुंचा, तब उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाना नजफगढ़ में लिखवाई थी। मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक प्रेमी जोड़ा रनहौला में खाली पड़े राजीव रतन आवास योजना के फ्लैटों में पहुंचा था तब उनकी नजर छात्र के शव पर पड़ी, जिसे देखकर वह वहां से भागने लगे, तभी वह तैनात गार्ड की नजर उन पर पड़ गई और उसने दोनों को पकड़ लिया, तब प्रेमी जोड़े ने उसको बताया की ऊपर फ्लेट में शव लटका हुआ है जिसके बाद गार्ड ने पुलिस को मामले की सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लेट में पड़े हुए स्कूल बेग को खंगाला तो उसमे से नीतीश का आईकार्ड मिला जिसके बाद पुलिस ने नीतीश के परिजनों को बुलाकर उसकी पहचान कराई, जिसमे नीतीश के परिजनों ने शव की पहचान नीतीश के रूप में की, शव को उतार कर संजय गांधी अस्पताल में पहुंचा दिया। 
-- छात्र के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस छात्र को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई थी जब भी परिजन छात्र को ढूंढने की गुहार लगाने पुलिस के पास पहुंचते थे तब उनको यह कहकर भगा दिया जाता था कि पेपर ख़राब गया होगा या कोई लड़की का चक्कर होगा जिस वजह से कहि चला गया होगा, आ जायेगा। 
-- गौरतलब है कि खाली पड़े इन फ्लैटों की रखवाली के लिए गार्ड तैनात है, जिसके बावजूद छात्र का शव फ्लेट से मिलना अपने पीछे कई सवाल छोड़ जाता है। अगर छात्र का शव पिछले दो महीने से यहां पर लटका हुआ था तो गार्ड की नजर उस पर क्यों नही पड़ी।    
Copyright @ 2019.