राष्ट्रीय (02/07/2015) 
कलह से आजि़ज आकर पत्नि ने कराई थी हत्या
सिवनी । लगभग आठ माह पूर्व एसपी बंग्ले के पीछे रघुनाथ कालोनी में हुई ठेकेदार सुरेंद्र राय की हत्या के संबंध में सारी आशंकाओं, कुशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए कोतवाली पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसमें सुरेंद्र राय की पत्नि अर्चना राय, धार्मिक अनुष्ठान करने वाले संजय नायक एवं उनके शिष्य निशीकांत मिश्रा को पुलिस ने धर दबोचा है।
इस पूरे मामले को लेकर शहर में कई माह से जिज्ञासा का वातावरण बना हुआ था। इस हत्याकाण्ड को लेकर तरह तरह की बातें भी सिवनी की फिजां में तैर रहीं थीं। इस हत्याकाण्ड में स्थानीय स्तर के लोगों की संलिप्तता की बातें भी जमकर की जा रहीं थीं। पुलिस ने इन सारी बातों को दरकिनार कर इस हत्याकाण्ड से पर्दा उठाने में सफलता हासिल की है।
इस पूरे हत्याकाण्ड में तीन विभिन्न दृष्टिकोण सामने आ रहे हैं। एक दृष्टिकोण पुलिस के द्वारा बताई गई बातों का है। दूसरा आरोपियों के द्वारा मीडिया के सामने की गई स्वीकारोक्ति है और तीसरा पुलिस के सूत्रों का एंगल सामने आया है। तीनों ही बातों में अनेक विरोधाभास भी उभरकर सामने आ रहे हैं।
आज इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा इस हत्याकाण्ड पर से पर्दा उठाते हुए अनेक राजों का खुलासा किया, कि किस तरह से तीनों आरोपियों के द्वारा इस हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया। अमूमन पत्रकार वार्ता में आरोपियों को मीडिया से मुखातिब कराकर मीडिया को उनसे वारदात या हादसे के मामले में पूछने की छूट दी जाती है, पर इस हत्याकाण्ड की पत्रकार वार्ता में आरोपियों को तो पुलिस ने मीडिया के समक्ष पेश किया, किन्तु उसके तत्काल बाद ही आरोपियों को मुलाहजा करने चिकित्सालय भेज दिया गया। इसके बाद उन्हें माननीय न्यायायल में पेश किया गया। बताया जाता है कि इस मामले में दो पुरूष आरोपियों को पुलिस रिमांड मिली है तो मृतक की पत्नि को जेल भेज दिया गया है।
Copyright @ 2019.