राष्ट्रीय (06/07/2015) 
मूर्तिकला को संरक्षण देने जारी का प्रयास जारी

सिवनी। मुख्यालय सिवनी में विभिन्न धार्मिक त्योहारो के दौरान गणेश और दुर्गा प्रतिमाओं को वर्षों से बनाने वाले मूर्तिकारों और पेंटरों के साथ एक बैठक का आयोजन विगत 5 जुलाई को मां बैनगंगा सेवा अभिययान लखनवाडा द्वारा  स्थानीय बाहुबली होटल में शाम 5 बजे से आयोजित किया गया।

इस दौरान नगर के दिनेश ठाकुर, संजय पटेल, हीरालाल कुल्हाडे, देवेंद्र कुमार, राहुल श्रीवास, अभिषेक नामदेव, गोकुल कोष्ठी, किशोर कश्यप, अनीश पेंटर, श्याम कुशवाहा, शिव पवार, राजेश बघेल एवं रजनीश जायसवाल उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि जिला कलेक्टर द्वारा इस वर्ष सिवनी एवं कुरई तहसील में गणेश पर्व के दौरान पीओपी से बने प्रतिमाओं के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, इसके पश्चात बैनगंगा सेवा अभियान द्वारा नगर के मूर्तिकारों से इस आदेश का पालन करते हुए पीओपी की मुर्तिया ना बनाकर मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का अनुरोध बैठक के दौरान किया गया। इस बैठक में सेवा अभियान के सदस्यों  और जन अभियान परिषद के सौरभ शुक्ला ने पीओपी की प्रतिमाओं से होने वाले जल प्रदूषण को लेकर कई जानकारिया मूर्तिकारों और पेंटरों को दी।

इस बैठक में मुख्य तथ्य यह निकलकर आया कि यदि जिले में पूरी तरह पीओपी की प्रतिमाओं के विक्रय पर प्रतिबंध लगता है तो इससे सिवनी जिले के उन परिवारों को भी आर्थिक रूप से फायदा होगा, जो वर्षाे से मिट्टी की प्रतिमा बनाकर अपना जीवनयापन करते है। बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया है कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन के संज्ञान में जिले के बाहर से आने वाले पीओपी की मूर्तियों पर प्रतिबंध लगाने का मामला लाया जाएगा, ताकि पूरे जिले में पीओपी से बनी प्रतिमाओं के विक्रय पर रोक लग सके।

Copyright @ 2019.