राष्ट्रीय (06/07/2015) 
2 लाख 30 हजार रुपए जुआ राशी बरामद
कैथल :- सीआईए टू पुलिस ने पुंडरी में रेड मारते हुए जुआरी गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 2 लाख 30 हजार रुपए जुआ राशी बरामद की है। सभी आरोपी आज न्यायालय में पेश कर दिए गये है। काबिले जिक्र है कि इससे पुर्व भी सीआईए टू प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान द्वारा करीब ढ़ाई माह पुर्व भी 24 मार्च की शाम 17 जुआरियों को काबु किया गया। आरोपियों के कब्जा से 12 लाख 38 हजार रुपए, 15 मोबाईल फोन, मारुती सुजूकी, टाटा ईंडिगों, बलैरों व फोर्ड फीगों गाडियां बरामद कर कब्जा पुलिस में ली गई थी। गौरतलब है कि एसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में पुलिस ने जुआरियों, स्टोरियों, तस्करों व ब्लैकमे लिग करने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए विशेष मुहिम चलाई हुई है, जिसमें पुलिस को अपेक्षित सफलता हासिल हो रही है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सहयोगी सुत्रों से जानकारी मिली कि कुछ असामाजिक तत्व गऊशाला पुंडरी की बगीची के अंदर ताश से जुआ खेलते है, जिनका सरगना अश्वीनी कुमार वासी फतेहपुर बताया गया था। जुआरियों को वजीर उर्फ पप्पू वासी पुंडरी मौका पर लोगों को बगैर किसी भय के जुआ खेलने के लिए प्रेरित करता था। सीआईए टू प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में एएसआई राजेंद्र सिह, बलवान सिह, जयकरण, राममेहर, किताब सिह, हैडकांस्टेबल सतनारायण, सिपाही जिले सिह व सिपाही बूटा सिह की टीम ने बगीची को दबे पांव घेर लिया। पुलिस ने आरोपी वजीर, जगजीत, नवनीत, प्रहलाद, दीपक, राजेश व सुरेंद्र वासीयान पुंडरी, सीटू, हरीश व अश्वीनी वासीयान फतेहपुर को गिरफ्तार कर 104 पत्ते ताश व 2 लाख 30 हजार रुपए नगदी बरामद की है। थाना पुंडरी में मामला दर्ज कर सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.