राष्ट्रीय (06/07/2015) 
संजय श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया
रायपुर। सामान्यतः देखने को मिलता है कि आमजन को नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड के योजनाओं के अलावा किसी अन्य संस्था से सामान और विभिन्न योजनाओ की अपेक्षाएं रहती है, जो एक बेहतर विकल्प के तौर पर  उन्हें प्राप्त हो सके। इन अपेक्षाओं में बजट में मकान, व्यावसायिक परिसर, बाग-बगीचे, सुन्दर काॅलोनियां, व्यवस्थित दुकानें आदि शामिल है। हम निश्चित ही कह सकते हैं कि आमजन की इन आंकाक्षाओं के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण एक अच्छा विकल्प है,जो आमजन की अपेक्षाओं को न सिर्फ पूर्ण कर रहा है बल्कि अपनी विश्वस्तरीय योजनाआंें से विकसित और उन्नत राजधानी के रूप में रायपुर को बदल भी रहा है। वहीं हमारा निरंतर प्रयास भी रहेगा कि हम ऐसी जनकल्याणकारी योजनाआंें का निर्माण भी करें जिससे हर समुदाय व वर्ग के नागरिक लाभान्वित हो सके। उक्त बातें रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने भक्त माता कर्मा परिसर, न्यू राजेन्द्र नगर स्थित रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में पदभार ग्रहण करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि हम नगर निगम व हाउसिंग बोर्ड के साथ बेहतर समन्वय कर केंद्र सरकार की मंशानुरूप रायपुर को विकसित और डिजिटल शहर बनानेे के लिए कार्य करेंगे। वहीं रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में संचालित योजनाओं मेें विभागीय मंत्री द्वारा सामंजस्य बनाकर जनहित को सर्वोपरि रख कार्य करने का हमारा निरंतर प्रयास रहेगा। पदभार ग्रहण के दौरान रायपुर विकास प्राधिकरण, भक्त माता कर्मा परिसर न्यू राजेन्द्र नगर में आयोजित भव्य कार्यक्रम को प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने संबोधित किया। दोनों ही नेताआंे ने नवनियुक्त संजय श्रीवास्तव को रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए विकासपरक कार्य करने की बधाई दी। थे। कार्यक्रम में आभार रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महादेव कावरे ने किया।़इधर रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव पदभार ग्रहण करने अपने निवास से बाजे-गाजे और सर्मथकों की गगन चुम्बी नारों के साथ विशाल रैली जिसमें सैकड़ों की संख्या में दुपहिया व  कारों के काफिलें में रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय, न्यू राजेन्द्र नगर पहुंचे। रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचने के दौरान श्री संजय श्रीवास्तव को उनके समर्थकों ने जगह-जगह आतिशबाजी व ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत किया। वहीं कार्यालय में पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर श्री संजय श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, शिवरतन शर्मा, प्रदेश मंत्री छगनलाल मुंदड़ा, सांसद भूषण लाल जांगडे,छग शासन में गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, विधायक देवजी भार्द पटेल, विधायक श्री चंद सुंदरानी, बीज निगम अध्यक्ष श्याम बैस, भंडार गृह निगम अध्यक्ष नीलू शर्मा, अपेक्स बैंक अध्यक्ष अशोक बजाज, नंद कुमार साहू, शोभा सोनी, प्रभा दुबे, सरला जैन, सच्चिदानंद उपासने, अशोक पांडेय, सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठो के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण व आमजन उपस्थित रहे।
Copyright @ 2019.