राष्ट्रीय (10/07/2015) 
पुलिस प्रताडना से तंग युवक ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस के चर्चे अक्सर आम और ख़ास होते है कही उगाही का तो कही खाखी के दबदबे का.......? ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जनपद में देखने को मिला जहाँ उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस के दरोगा की प्रतारणा की वजह से एक 45वर्षीय मजदूर ने फांसी लगा आत्म हत्या कर ली। वही पुलिस अधीक्षक जाँच करा कार्यवाही करने की बात कर रहे है । 

 

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग गाँव में एक युवक ने पुलिस प्रतारणा की वजह से फांसी लगा आत्म हत्या कर ली । फांसी में लटका शव देख जहाँ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही मृतक की बहु ने थरियांव थाने के हल्का प्रभारी पर फर्जी मुकदमा लिख अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए बताया की हल्का इंचार्ज अंगद सिंह फर्जी मुक़दमे से नाम हटाने के लिए पैसे की मांग की थी, 1500 रुपये दे दिए थे और पैसे का बंदोबस्त कर रहे थे लेकिन किसी ने पैसे नहीं दिए और फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ।

 

गाँव के ही रहने वाले दबंग प्रधान के बेटे ने अपनी पत्नी रानी यादव की तहरीर पर गाँव के 9 लोगो के खिलाफ 2014 में छेड़ छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस जाँच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ एफ़आर लगाने के लिए पैसो की माँग कर रही थी तभी पप्पू रैदास जो मजदूरी कर अपना घर चला रहा था तभी थाने से आये तो दरोगा जी उससे 25 हजार रुपये की मांग करने लगे लेकिन पप्पू अपनी गरीबी अवस्था को देख कहाँ पैसे जुटा पता और पप्पू को आये दिन दरोगा जी की प्रतारणा की वजह से आत्म हत्या करने को मजबूर कर दिया और आज पप्पू ने फाँसी लगा अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली । वही फर्जी मुक़दमे में फसाए गए आरोपियों ने पुलिस पर अवैध तरीके से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है । आखिर कार जहाँ सूबे के मुखिया गरीबो की हिमायत के लिए थानो में बेहतर ब्यवस्था देने का काम कर रहे है वही कुछ ऐसा लोग जो गबीरो की गरीबी का मजाक उड़ा उन्हें आत्म हत्या करने को मजबूर कर रहे है । 

Copyright @ 2019.