राष्ट्रीय (10/07/2015) 
टीवी पर खबर चलाने के नाम पर की ठगी, आहत युवक बैठा अनशन पर
महोबा के क़स्बा पनवाड़ी में जनसेवा केंद्र चलाकर अपने परिवार के भरण पोषण करने वाले युवक के साथ एक टीवी पत्रकार द्वारा खबर चलाने के नाम पर की गई ठगी के बाद युवक इन्साफ के लिए अनशन पर बैठ गया है और न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दे रहा है !
महोबा जनपद के क़स्बा पनवाड़ी में बेरोजगार रामजी चौबे ने जिला प्रशासन से जनसेवा केंद्र चलाने का काम ले रखा था लेकिन कसबे में ग्रामीण अंचलों के लिए अधिकृत जनसेवा केंद्र भी अवैध रूप से खुल जाने से विवाद की स्तिथि उत्पन्न हो रही थी , जिसको लेकर पीड़ित ने कई बार अधिकारीयों से शिकायत की लेकिन उसे न्याय नहीं मिला ! आहत होकर उसने मीडिया का सहारा लिया और निजी टीवी चैनल के रिपोर्टर मनोज ओझा से अवैध जनसेवा केंद्र की खबर दिखाने की बात कही ! जिसपर कथित पत्रकार मनोज ओझा द्वारा युवक से तीन हजार रुपये खबर दिखाने के नाम पर ले लिए ! लेकिन युवक की न तो खबर दिखाई गई और न ही उसे इन्साफ मिला मजबूरन युवक ने जब पत्रकार से अपने पैसे वापस मांगे तो पीड़ित रामजी चौबे को पत्रकारिता की हनक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा ! जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस से की मगर युवक रामजी को न्याय नहीं मिला तो उसने अनशन का रास्ता अख्तयार कर कथित पत्रकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आल्हा चौक चौराहे पर अनशन पर बैठ गया ! युवक रामजी चौबे ने बताया कि न्याय के लिए उसने पत्रकार की मदद चाही थी लेकिन उसके साथ खबर के नाम पर ठगी की गई और पत्रकार मनोज ओझा के कहने पर मेरे द्वारा संचालित जनसेवा केंद्र को बंद करने के आदेश कर दिए गए ! ऐसे में बेरोजगारी और भुखमरी के कारण उसने अनशन का रास्ता चुना है यदि आरोपी पत्रकार के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल और आत्मदाह के लिए विवश हो जायेगा !
Copyright @ 2019.