राष्ट्रीय (12/07/2015) 
एसआईटी ने ठुकराई एसटीएफ अफसरों की जांच की मांग

भोपाल । व्यापमं घोटाले की जांच कर रहे एसटीएफ और एसआईटी अफसरों की संपत्ति जांचने की मांग एसआईटी ने ठुकरा दी है। एसआईटी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ग्वालियर, इंदौर एसआईटी और एसटीएफ के अफसर आरोपियों पर दबाव बनाकर धन वसूली कर रहे हैं।

एसआईटी ने जवाबी पत्र में स्पष्ट कर दिया कि संपत्ति की जांच हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है, इसलिए शिकायत सक्षम एजेंसी से करें। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने पत्र में कहा था कि व्यापमं घोटाले की जांच कर रहे एसआईटी और एसटीएफ के अफसरों की संपत्ति में बीते दो साल में काफी वृद्धि होने की सूचनाएं हैं।

कई आरोपियों के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उनसे मोटी रकम की मांग की जा रही है। पत्र में राजेन्द्र आर्य के आरोप का हवाला है, जिसमें कहा गया है कि एसआईटी के लोग उनके परिजनों से सात लाख रुपए मांग रहे थे। मिश्रा का कहना है कि जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए, उसी दिन एसआईटी का पत्र आया। अब इस मामले को सीबीआई के सामने रखा जाएगा।

Copyright @ 2019.