राष्ट्रीय (14/07/2015) 
तेजरफ्तार कार ने पांच ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुचला, पांचों हुए घायल
-- तीन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की हालत बनीं हुई है गंभीर,मैक्स में किया गया रेफर
-- पुलिस ने आरोपी कार चालक को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने पांच ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को कुचल दिया, जिसमें पांचों जवान बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है । हादसा बाहरी रिंग रोड पर  कश्मीरी गेट से वजीराबाद रोड जाने वाले मार्ग पर मंजनू का टीला इलाके पास हुआ है। पुलिस के मुताबिक घायलों में कांस्टेबल विनीत, हेड कांस्टेबल नरेंद्र और एसआई हेमचंद और सिपाही विनीत कश्यप प्रदीप के रूप में हुई है।  चश्मदीदों के मुताबिक, कार की गति बहुत तेज थी। इस दौरान एक टेंपो को ओवरटेक करने के चक्कर सेंट्रो कार ने एक के बाद एक दो बैरिकेड्स में टक्कर मारी, जिससे बैरिकेड पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान इसके चपेट में आ गए। जबकि सेंट्रो कार में सवार एक महिला भी घायल है जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। उत्तरी दिल्ली उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि घायलों को तुरंत चंदगीराम आखाडे के पास स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।  जहां से प्रदीप, विनीत कश्यप और नरेंद्र को सोमवार की सुबह मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया है। जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।  । बताया जा रहा है कि घटना रविवार की देर रात करीब 2:00 बजे की जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक ट्रक का चालान काटने में व्यस्त थे । इसी बीच, एक कार बहुत तेज गति से आई और बैरिकेड से जोर से टकरायी । जिसके चलते पांचों पुलिस कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए हादसा बाहरी दिल्ली रिंग रोड पर मजनूं का टीला इलाके के पास हुआ है। हालांकि इस हादसे में कार में सवार एक महिला भी घायल हो गई है। पुलिस  ने रोहिणी निवासी कार चालक दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है हादसे के समय वह अपने बेटे व पत्नी के साथ वृन्दावन से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Copyright @ 2019.